सलूंबर थाने में एक फर्जी पुलिसकर्मी भंवरलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बावजूद उसका रौब कम नहीं हुआ है। उसने बुधवार को इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद की एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है कि 'आप मेरा क्या बिगाडोगे। मैं खुद आज एसपी साहब के पास पेश हो रहा हूं..'। फिर एक अन्य पोस्ट में खुद को नागौर से सलूंबर पहुंचना बता रहा है। इतना ही नहीं, उसने ताजा पोस्ट में शराब पीते हुए की फोटो-वीडियो भी पोस्ट की है।
बता दें, आरोपी भंवरलाल सलूंबर थाने में अस्थाई सफाईकर्मी रह चुका है। यहां रहते हुए उसकी पुलिस से अच्छी जान-पहचान हो गई थी। इधर, सलूंबर थाना पुलिस आरोपी भंवरलाल की तलाश में जुटी है। थानाधिकारी मनीष खोईवाल ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आरोपी के घर से पुलिस वर्दी-बैज और चोरी की बाइक की थी बरामद
दरअसल, एक माह पहले सलूंबर थाने के कॉन्स्टेबल लोकेश की अपाचे बाइक चोरी हुई थी। बाइक दो दिन पहले आरोपी भंवरलाल के घर से बरामद की गई थी। साथ ही पुलिस वर्दी, राजस्थान पुलिस का बैज, विजय स्तम्भ का लोगो लगी टीशर्ट और राजस्थान पुलिस का मोनोग्राम लगी कैप भी जब्त की थी। आरोपी चोरी के बाद से थाने में सफाई का काम करने नहीं आ रहा था।
जांच में सामने आया कि वह पुलिस की वर्दी पहनकर रात को घूमता और लोगों पर रौब झाड़ता और धमकाता था। इंस्टाग्राम पर भी राज पुलिस नाम से अकाउंट बना रखा है, जिस पर पुलिस वॉकी-टॉकी और बंदूक आदि के साथ फोटो-वीडियो शेयर किए हुए हैं। साथ ही पुलिस थाने के बाहर पुलिस जीप-बाइक के साथ फोटो-वीडियो पोस्ट करता है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal