सलूंबर 12 सितंबर 2024। जिले के परसाद थाना क्षेत्र में एक गंभीर मानव तस्करी और दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो पुरुष और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जिन्हे एक महिला को बहला-फुसलाकर गुजरात ले जाकर बेचने और दुष्कर्म करने का आरोपित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक राजेश यादव ने बताया कि 23 अगस्त को परसाद निवासी एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। महिला ने आरोप लगाया कि 16 जुलाई को सुबह करीब 10 बजे वह राशन लेने के लिए जा रही थी, तभी वेलकी पत्नी शंकर मीणा निवासी पीपली ए फल मेंडा ने उसे अपनी दुकान पर बैठने के लिए कहा और बाद में उसे गेंहू खरीदने के लिए ले जाने की बात कही। महिला ने वेलकी के साथ जाना स्वीकार कर लिया और एक घंटे तक उनके घर पर बैठी रही। बाद में वेलकी और उसकी सौतेली बेटी कंकुटी मीणा ने उसे खेरवाड़ा ले जाने की बात कही और वहां से प्रांतिज अहमदाबाद ले गईं।
अहमदाबाद में, महिला को रात बिताने के लिए वेलकी के पहचान वाले घर पर रखा गया। अगले दिन वेलकी और कंकुटी ने महिला को 5-6 व्यक्तियों के पास बेचने के लिए ले गईं, लेकिन सौदा न जमने पर उसे रेखा पुत्री कंचन ठाकुर के घर पर रखा। यहां 7 दिन तक महिला को रखा गया और विभिन्न लोग उसे देखने के लिए आते रहे। अंततः वेलकी और कंकुटी ने महिला को 9 लाख रुपए में जिग्नेश नाम के व्यक्ति को बेच दिया और 60 हजार रुपए लेकर अपने घर लौट गईं।
महिला ने बताया कि जिग्नेश के पास एक माह और पांच दिन तक रही और इस दौरान उसके भाई को उसकी स्थिति के बारे में जानकारी दी। जिग्नेश, वेलकी और कंकुटी ने उसे परिवार को इस बारे में बताने पर मारने की धमकी दी थी। महिला के परिवार ने 17 अगस्त को उसकी आपबीती सुनी और उसे घर ले आए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर थानाधिकारी उमेशचंद्र के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। पुलिस ने जांच के दौरान गुजरात में कमलपुर प्रांतिज से आरोपी जिग्नेश को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि महिला को बहलाकर गुजरात लाने और बेचने की योजना वेलकी, कंकुटी और शंकर द्वारा बनाई गई थी।
अपराधियों की पहचान करते हुए पुलिस ने जिग्नेश सिंह पुत्र कपूर सिंह राठौड़ निवासी अनोडिया तालुका माणसा गांधीनगर गुजरात, वेलकी पत्नी शंकर मीणा निवासी मेडला फल पीपली ए परसाद, कंकुटी देवी पत्नी हरीश मीणा निवासी गरनाला ऋषभदेव, और शंकर पुत्र पांचा मीणा निवासी पिपली बी गोयरा फल परसाद को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया और रिमांड पर प्राप्त किया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal