भींडर थाना पुलिस ने नारायणपुरा गांव से 100 किलो अफीम डोडा ज़ब्त किया


भींडर थाना पुलिस ने नारायणपुरा गांव से 100 किलो अफीम डोडा ज़ब्त किया

बाड़े का मालिक लालूराम डांगी मौके से फरार मिला

 
Drug peddler captured with over half kg Opium

उदयपुर 1 अक्टूबर 2022 । जिले की भींडर थाना पुलिस ने अवैध मादक प्रदार्थो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए शनिवार को नारायणपुरा गांव से 100 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा ज़ब्त की है। 

वल्लभनगर डिप्टी रविन्द्र प्रताप सिंह ने बताया की डिएसबी टीम से सुचना प्राप्त हुई थी की नारायणपुरा गांव में लालुराम डांगी के घर के बाड़े में बड़ी मात्रा में अवैध अफीम डोडा रखा हुआ है। सुचना प्राप्त होने पर इसकी जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला को दी गई। 

जिस पर थाने की टीम ने जब बाड़े पर दबिश दी तो वहां ताला लगा हुआ मिला। जब ताला खुलवा कर बाड़े की तलाशी ली गई तो वहां 4 प्लास्टिक के कट्टो में रखे करीब 100 किलोग्राम अवैध डोडा, एक इलेक्ट्रॉनिक वजन करने का काँटा और कुछ समान मिला जिससे पुलिस द्वारा ज़ब्त किया गया। 

रविन्द्र प्रताप ने बताया की बाड़े का मालिक लालूराम डांगी भी मौके से फरार मिला जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश जारी है। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal