उदयपुर 15 जनवरी 2025 शहर के प्रतापनगर थाना पुलिस ने अवैध ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए I-10 कार में परिवहन करते प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप की 6 दर्जन से अधिक शिशियां कार सहित जब्त खरीददार सहित तीन आरोपी को गिरफ्तार किया।
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार पुलिस मुख्यालय के दिशा-निर्देश पर जिले में अवैध ड्रग्स और मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश औझा, डिप्टी एसपी छगन राजपुरोहित और थानाधिकारी भरत योगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के रकंपुरा एरिया में नाकाबंदी के दौरान दीपचंद्र गमेती और रामलाल गमेती के कब्जे से आई-10 कार में से प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप की 73 शिशियां जब्त कीं।
इन शिशियों के साथ-साथ तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से अवैध प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप और उसकी खरीद-फरोख्त के संबंध में जांच जारी है।
गिरफ्तार आरोपियों दीपचंद्र गमेती और रामलाल गमेती ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वे प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप निलेश डांगी निवासी लकड़वास के कहने पर राजसमंद क्षेत्र से खरीदकर उदयपुर शहर और आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करने के लिए ला रहे थे।
गिरफ्तार आरोपीयों की पहचान दीपचंद्र निवासी खरबडिया, पुलिस थाना हिरणमगरी, रामलाल पिता गोपीलाल गमेती (उम्र 21 वर्ष), निवासी मेहरो का गुड़ा के रूप में हुई है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal