फतेहसागर में सेप्टिक टैंक का मलबा डालने वाले गिरफ्तार

फतेहसागर में सेप्टिक टैंक का मलबा डालने वाले गिरफ्तार

लेकसिटी की आन, बान, शान और जान यहाँ की ख़ूबसूरत झीलें है। लेकसिटी की हृदय स्थल में बसी फतेहसागर झील न सिर्फ पर्यटकों बल्कि स्थानीय लोगो की भी सबसे पसंदीदा स्थल है। इसी झील के केचमेंट एरिये बड़ी रोड पर फतेहसागर झील से कुछ दूरी पर सड़क किनारे एक वाहन ने सेप्टिक टैंक का मलबा दाल दिया जिससे आसपास के वातावरण में भयंकर बदबू फ़ैल गई। बदबू इतनी तेज़ थी की कोई मानव बीमार पड़ सकता था। इससे न सिर्फ झील का पानी दूषित हो रहा था बल्कि वायु प्रदूषण भी फ़ैल रहा था।

 

फतेहसागर में सेप्टिक टैंक का मलबा डालने वाले गिरफ्तार

लेकसिटी की आन, बान, शान और जान यहाँ की ख़ूबसूरत झीलें है। लेकसिटी की हृदय स्थल में बसी फतेहसागर झील न सिर्फ पर्यटकों बल्कि स्थानीय लोगो की भी सबसे पसंदीदा स्थल है। इसी झील के केचमेंट एरिये बड़ी रोड पर फतेहसागर झील से कुछ दूरी पर सड़क किनारे एक वाहन ने सेप्टिक टैंक का मलबा दाल दिया जिससे आसपास के वातावरण में भयंकर बदबू फ़ैल गई। बदबू इतनी तेज़ थी की कोई मानव बीमार पड़ सकता था। इससे न सिर्फ झील का पानी दूषित हो रहा था बल्कि वायु प्रदूषण भी फ़ैल रहा था।

आखिरकार अम्बामाता थाना पुलिस हरकत में आई और आस पास के लोगो से इस सम्बन्ध में पूछताछ करने पता चला की एक वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर RJ 27 GC 7425  ने उक्त मलबा यहाँ खाली किया। वाहन के नंबर से पता कर पुलिस ने वाहन के मालिक खारोल कॉलोनी निवासी हिम्मत सिंह पुत्र रामेश्वर राठोड, वाहन के ड्राइवर नाई निवासी मोतीलाल पुत्र हरिराम ओड एवं खलासी सवीना कच्ची बस्ती निवासी ईश्वर पुत्र भाणु लोट को गिरफ्तार कर उसका वाहन ज़ब्त किया और आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया।

Click here to Download the UT App

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal