geetanjali-udaipurtimes

खेरवाड़ा थाना पुलिस पर युवक की मां ने लगाए मारपीट के गंभीर आरोप

अस्पताल में भर्ती युवक की हालत नाजुक

 | 

उदयपुर 19 अप्रैल 2025। ज़िले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक युवक की मां ने पुलिस पर उसके बेटे के साथ बेरहमी से मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। आरोप है कि पुलिस ने युवक को थाने ले जाकर उसकी बुरी तरह पिटाई की, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

बंजारिया गांव निवासी लीला देवी, जो मृतक आश्रित के रूप में उदयपुर रोडवेज डिपो में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं, ने बताया कि उनका 19 वर्षीय बेटा अभिषेक मीणा 17 अप्रैल को अचानक घर से गायब हो गया। बाद में उन्हें पता चला कि पुलिस उसे थाने ले गई थी, लेकिन इसकी सूचना उन्हें नहीं दी गई।

लीला देवी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने बेटे को थाने ले जाकर बुरी तरह पीटा, जिसके बाद उसे पहले खेरवाड़ा के निजी अस्पताल, फिर उदयपुर एमबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 18 अप्रैल को उन्हें पुलिस का फोन आया कि बेटे को कोर्ट में पेश किया जा रहा है, लेकिन कुछ ही देर बाद दूसरा फोन आया कि उसे एमबी अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती करवाया गया है।

लीला देवी ने बताया कि जब वह अस्पताल पहुंचीं तो बेटे के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान, सूजे हुए हाथ, गले में सूजन, कान से खून और पैरों में चोटें दिखीं। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अभिषेक को लूट की योजना के मामले में गिरफ्तार किया गया था। 

पुलिस का कहना है कि युवक को मस्तिष्क ज्वर (ब्रेन फीवर) हो गया था, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ी, जबकि मां का दावा है कि यह सब पुलिस की मारपीट का नतीजा है।

लीला देवी ने सवाल उठाया, "अगर मेरा बेटा अपराधी होता तो भी कानून अपना काम करता, लेकिन पुलिस को उसे इस हालत में लाने का हक किसने दिया?" उन्होंने कहा कि 2008 में पति की मृत्यु के बाद अभिषेक ही उनका एकमात्र सहारा है और अब पुलिस उन्हें बेटे से मिलने भी नहीं दे रही।

मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है, और स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर आक्रोश फैल रहा है। परिजन ने न्याय की मांग करते हुए उच्चस्तरीय जांच की अपील की है।

अब देखना होगा कि पुलिस विभाग इस मामले में क्या कदम उठाता है और पीड़ित परिवार को न्याय कब तक मिलता है। मामले में थानाधिकारी का कहना है की अभिषेक आदतन अपराधी है उसके खिलाफ पूर्व में भी लूट के प्रयास, चोरी आदि के मामले दर्ज है, फिलहाल उसका इलाज सीनियर डॉक्टर हेमंत माहौर द्वारा किया जा रहा है।