लॉक डाउन की अवहेलना पर दूकानदार गिरफ्तार


लॉक डाउन की अवहेलना पर दूकानदार गिरफ्तार

228 वाहनों की भी किया ज़ब्त
 
लॉक डाउन की अवहेलना पर दूकानदार गिरफ्तार
लॉकडाउन की अवहेलना करने वाले दूकानदार को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है वही जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में निषेधाज्ञा की अवहेलना करने पर कल 228 वाहन ज़ब्त किये

उदयपुर 19 अप्रैल 2020 । उदयपुर जिला पुलिस ने लॉकडाउन की अवहेलना करने वाले दूकानदार को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है वही जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में निषेधाज्ञा की अवहेलना करने पर कल 228 वाहन ज़ब्त किये। 

शहर के हिरणमगरी थाना पुलिस ने सबसिटी सेंटर में आनंद नमकीन के मालिक सुनील पिता शंकरलाल निवासी सेक्टर 9 सवीना को दुकान खोलकर भीड़ भाड़ एकत्रित करने पर गिरफ्तार किया गया। 

लॉकडाउन के दौरान निषेधाज्ञा की अवहेलना करने पर 228 वाहन ज़ब्त     

उदयपुर जिले के विभिन्न थाना पुलिस ने अनावश्यक रूप से घूमते और लॉकडाउन के दौरान निषेधाज्ञा की अवहेलना करने पर 174 वाहन ज़ब्त किये गए। 207 एम वी एक्ट के तहत पुलिस थाना सूरजपोल ने 20, पुलिस थाना भूपालपुरा ने 4, पुलिस थाना प्रतापनगर ने 21, पुलिस थाना हिरणमगरी ने 29, पुलिस थाना सवीना ने 12, पुलिस थाना हाथीपोल ने 4, पुलिस थाना अम्बामाता ने 10, पुलिस थाना घंटाघर ने 8, पुलिस थाना धानमंडी ने 3, पुलिस थाना गोवर्धन विलास ने 5, पुलिस थाना सुखेर ने 7,  पुलिस थाना नाइ ने 5, पुलिस थाना गोगुन्दा ने 5, पुलिस थाना ओगणा ने 2, पुलिस थाना सराड़ा ने 1, पुलिस थाना सलूम्बर ने 1, पुलिस थाना डबोक ने 3, पुलिस थाना फतहनगर ने 2, पुलिस थाना बेकरिया ने 12, पुलिस थाना गींगला ने 2, पुलिस थाना पहाड़ा ने 2, पुलिस थाना मावली ने 1 और यातायात शाखा ने 69 वाहनों को ज़ब्त किया। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal