उदयपुर 12 मई 2025। ज़िले के डबोक थाना क्षेत्र में चारभुजा ज्वैलर्स के बाहर हुई सनसनीखेज डकैती की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी सहित वारदात में प्रयुक्त कार और मोटरसाइकिल के साथ करीब 15.271 किलोग्राम चांदी के आभूषण भी बरामद किए हैं।
घटना 16 अप्रैल की शाम को हुई जब ज्वैलर्स का बेटा अंशुमान रोजाना की तरह दुकान से 30 किलो चांदी के जेवरात लेकर घर जा रहा था। रास्ते में तीन नकाबपोश बदमाशों ने चलती मोटरसाइकिल पर उस पर हमला कर बैग लूट लिया। हमले में अंशुमान गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे उदयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर एक विशेष जांच टीम बनाई गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल और आईपीएस अधिकारी मनीष कुमार के सुपरविजन में थानाधिकारी हुकमसिंह के नेतृत्व में गठित टीमों ने करीब 210 सीसीटीवी फुटेज की जांच की और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपियों की पहचान की।
पुलिस टीमों ने बारामती (महाराष्ट्र) और तापी (गुजरात) में 20 दिन तक कैंप कर मुख्य आरोपी सहित कुल 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि डकैती में प्रयोग किए गए हथियार फर्सा और गुप्ती तथा वाहन (MH 42 BN 5417) भी जब्त कर लिए गए हैं। पुलिस अब फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है और मामले में आगे की जांच जारी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal