धानमंडी विवाद में 6 आरोपी हिरासत में


धानमंडी विवाद में 6 आरोपी हिरासत में

उदयपुर की धानमंडी में नींबू की कीमत को लेकर विवाद और मारपीट के बाद तनाव

 
dhanmandi dispute

उदयपुर 16 मई 2025। शहर के धान मंडी इलाके में नींबू की कीमत को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद गुरुवार रात बड़ा रूप ले बैठा, जिसमें एक सब्जी विक्रेता और उसके बेटे के साथ मारपीट की गई। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शुक्रवार तक छह आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, जिनमें से एक आदतन अपराधी बताया जा रहा है।

घटना के विरोध में शुक्रवार सुबह से धान मंडी के सभी दुकानदारों ने बाजार बंद रखा और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई। दोपहर में व्यापारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की गिरफ्तारी और सुरक्षा की मांग की। अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिए जाने और गिरफ्तारी के बाद व्यापारियों ने पुनः दुकानें खोल दीं और बाजार की स्थिति सामान्य हो गई।

घटना गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे हुई जब कुछ युवक नींबू खरीदने के लिए एक ठेले पर पहुंचे। नींबू की कीमत को लेकर कहासुनी हो गई। उस समय बात आगे नहीं बढ़ी और युवक वहां से चले गए। लेकिन रात करीब 10 बजे वे फिर से लौटे और सब्जी विक्रेता सतबीर सिंह और उसके बेटे के साथ मारपीट कर दी।

मारपीट की घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और नाराज लोगों ने मंडी में मौजूद कुछ ठेलों और सामान में आग लगा दी।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई। छह थानों के थाना अधिकारी, डिप्टी एसपी, एडिशनल एसपी और खुद एसपी योगेश गोयल मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। घायल सतबीर सिंह और उनके बेटे को एमबी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।

पुलिस ने तत्परता से जांच शुरू कर दी और शुक्रवार दोपहर तक घटना में शामिल 6 युवकों को हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल पीड़ित की स्थिति स्थिर बताई जा रही है और क्षेत्र में शांति बनी हुई है।

उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने बताया की फिलहाल आरोपियों से मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है , अभी तक की तफ़्तीश में और सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर भी चाकूबाजी और तलवारबाजी जैसी कोई घटना होने की बात सामने नहीं आई है। आरोपियों द्वारा पीड़ित और उसके पुत्र के साथ मारपीट की गई थी। आईएसएम मामले में और भी आरोपियों की गिरफ़्तारी शेष है।  तो वहीं इलाके में हुई आगजनि के मामले में भी अब तक कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है 
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags