अश्लील वीडियो केस में एसओजी ने उदयपुर के रिसोर्ट से निलंबित डीएसपी को किया गिरफ्तार

अश्लील वीडियो केस में एसओजी ने उदयपुर के रिसोर्ट से निलंबित डीएसपी को किया गिरफ्तार

जयपुर से आई एसओजी की टीम ने उदयपुर के अम्बामाता थाना क्षेत्र में अनंता रिसोर्ट से डीएसपी सैनी को लिया हिरासत में

 
Swimming Pool Video DSP Hiralal Saini Arrested by Special Operations Group Rajasthan Police Chief Minister takes Action

आरपीएस अधिकारी हीरालाल सैनी का महिला कॉन्स्टेबल के साथ स्विमिंग पूल में नहाते हुए अश्लील वीडियो आया था सामने

उदयपुर 10 सितंबर 2021। राजस्थान में बहुचर्चित महिला कांस्टेबल के अश्लील विडियो मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) जयपुर की टीम ने ब्यावर के निलंबित डीएसपी हीरालाल सैनी को उदयपुर के निजी अनंता नामक रिसोर्ट से गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के सुत्रों के मुताबिक एसओजी जयपुर की टीम ने उदयपुर के अम्बामाता थाना क्षेत्र में अनंता रिसोर्ट से डीएसपी सैनी को हिरासत में लिया। 

एसओजी, जयपुर की चाइल्ड पोर्नोग्राफी यूनिट डीएसपी हीरालाल को लेकर अंबामाता थाने पहुंची। थाने में शुरुआती कार्रवाई करने के बाद टीम ब्यावर के निलंबित डीएसपी हीरालाल सैनी को लेकर जयपुर के लिए रवाना हुई। निलंबित डीएसपी हीरालाल सैनी को घटनास्थल से भी गिरफ्तार कर सकते थे लेकिन महिला कांस्टेबल के साथ उसका बच्चा होने के कारण गिरफ्तार नहीं किया गया।

क्या है पुरा मामला

एसओजी ने डीएसपी हीरालाल सैनी और महिला कांस्टेबल दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। विडियो में डीएसपी हीरालाल सैनी एक महिला कॉन्स्टेबल के साथ स्विमिंग पूल में नहाते हुए अश्लील वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में महिला का 6 वर्षीय बेटा भी मौजूद था, जिसके साथ भी अश्लील हरकतें होने का दावा किया जा रहा है।

बच्चे के पिता ने की शिकायत

उल्लेखनीय है कि वीडियो को लेकर पहली रिपोर्ट महिला के पति की ओर से 2 अगस्त को नगौर के चितावा थानाअधिकारी को दी गई थी। एसपी अभिजीत सिंह ने 10 अगस्त को मामला दर्ज करने के निर्देश दिए, लेकिन थानाधिकारी की ओर कोई पालना नहीं की गई। बुधवार को महिला पुलिसकर्मी व आरपीएस अधिकारी का विडियो सोशल मिडिया पर वायरल होने के बाद डीजीपी एमएल लाठर ने दोनों को निलंबित कर दिया था। इसके बाद नागौर एसपी ने गुरुवार को थानाधिकारी मीणा का लाइन हाजिर कर दिया।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal