बांसवाड़ा जिले मे 2022 मे हुई वन रक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले मे वांटेड आरोपियों पर एसओजी ने इनाम घोषित कर दिया । दरअसल इस मामले के मसतर्माइन्ड माने जाने वाले बांसवाड़ा के रहने वाले छगन और बाड़मेर के रहने वाले हरीश की पहचान होने के बाद से ही पुलिस उनकी तलाश मे है , इसी के चलते आज मंगलवार को एसओजी ने दोनों ही आरोपी की गिरफ़्तारी को लेकर इनाम की घोषणा कर दी ।
एओजी के अधिकारियों का कहना है की अतिरिक्त महानिरीक्षक द्वारा हरीश पर 25 हजार तो वहीं छगन पर 10 हजार का इनाम घोषित किया है ।
जानकारी के अनुसार एसओजी के अतिरिक्त महानिरीक्षक, पुलिस, एटीएस एवं एसओजी के परस देशमुख ने आदेश जारी किए गए है जिनमे यह कहा गया है की इन दोनों आरोपियों की मामले के सामने आने के बाद पुलिस द्वारा तलाशी की गई, लेकिन तलाशी के बाद भी इनके नहीं मिलने पर इनाम घोषित किया गया है । जो कोई भी इन दोनों को गिरफ्तार करेगा, या करवाएगा या इनकी सूचना देगा, उस व्यक्ति को विधिवद रूप से घोषित की गए इनाम की राशि दी जाएगी ।
गोरतलब है की आरोपी हरीश ने अपने साथी छगन की मदद से वन रक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर बांसवाड़ा के केनडीडेट्स को परीक्षा से कुछ घटने पहले ही सॉल्व करवाया था । अभी तक इस मामले मे कुल 12 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं जिनमे वनरक्षक भी शामिल हैं ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal