धोल की पाटी में तेज रफ़्तार डंपर ने ली दो की जान


धोल की पाटी में तेज रफ़्तार डंपर ने ली दो की जान 

हादसे के बाद रुष्ट ग्रामीणों ने उचित मुआवज़े और डंपर मालिक की बुलाने की मांग पर लगाया हाइवे पर जाम

 
accident at dhol ki pati

मौके पर पहुंची चार थाना क्षेत्रो का पुलिस जाब्ता 

उदयपुर 28 जून 2021। शहर के निकट धोल की पाटी के समीप सर्विस लेन पर तेज़ गति से आ रहे डंपर ने दो युवको को कुचल डाला जिससे उनकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक डंपर छोड़ कर मौके से फरार हो गया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और उचित मुआवज़े की मांग पर मौके से दोनों मृतकों का शव उठाने से इंकार कर दिया एवं हाइवे पर जाम भी लगा दिया। वहीँ ग्रामीणों से समझाइश के लिए मौके पर चार थाने का पुलिस जाब्ता पहुँच गया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस और जनप्रतिनिधियों ने समझाइश कर मौके से शव को उठा कर एमबी अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया है ।  

हादसे में मारे गए युवको की पहचान उदयपुर के तितरड़ी निवासी कल्याण सिंह और होमा गमेती के रूप में की गई। वहीँ हादसे के बाद डंपर चालक फरार है। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal