घर में घुसकर चाकू मारने और लूटपाट के दो आरोपी गिरफ्तार


घर में घुसकर चाकू मारने और लूटपाट के दो आरोपी गिरफ्तार 

हिरणमगरी थाना क्षेत्र की घटना

 
crime

पहले दुकान में घुसकर लूटपाट की, बाद में घर पर आकर भी चाकूबाजी कर लूटपाट की 

उदयपुर 18 फरवरी 2022 । हिरणमगरी थाना क्षेत्र में कल पहले तो दो बदमाशों ने रात दुकान में घुसकर जबरन ढाई हज़ार रूपये छीन कर ले गए एवं धमकी देते हुए और पैसो की व्यवस्था करके रखने और वापिस आने की बात कही। आधी रात वहीँ बदमाश दूकानदार के घर में घुस आये और चाकूबाजी करते हुए 3000 रूपये और मोबाईल छीन कर ले गए। चाकूबाजी में दूकानदार शंकरलाल घायल भी हो गए।  

मामले में हिरणमगरी थाना पुलिस के कार्यवाही करते हुए नामजद आरोपियों जयप्रकाश उर्फ़ प्रिंस पिता गणेश खोखावत निवासी राम सिंह जी की बाड़ी महाराज का अखाडा सवीना तथा रोहन पिता राजेश निवासी इंद्रा नगर बीड़ा को गिरफ्तार किया। सूरजपोल थानाधिकारी रामसुमेर ने बताया की दोनों अभियुक्त फास्ट फ़ूड के ठेले वालो को डरा धमका कर रूपये लेने के आदि है। 

क्या थी घटना?

दरअसल कल शाम पीड़ित शंकरलाल की दुकान पर उक्त दोनों बदमाश आये और शराब के पैसे मांगने लगे, जब शंकर ने मना किया तो उससे मारपीट कर गल्ले में रखे 2500 रूपये छीन कर ले गए। जाते समय चमकी दे गए और कहा की और पैसो की व्यवस्था करके रखना वापिस आएंगे और अगर किसी को बताया तो जान से मार देंगे। दूकानदार ने डर के मारे किसी को यह बात नहीं बताई और घर लौट आया। 

रात कारण साढ़े ग्यारह बजे प्रिंस का फ़ोन और पैसो की मांग की। जब शंकर ने इंकार किया तो दोनों बदमाश घर आ धमके। शंकर के साथ घर पर दो मेहमान भी थे। बदमाश प्रिंस ने मेहमान पर पिस्टल तान दी वहीँ रोहन ने चाकू से शंकर पर हमला कर दिया। शंकर के चिल्लाने पर ऊपर कमरे में सो रहे दुकान पर काम करने वाले रामलाल और केसूलाल भी आ गए। दोनो बदमाशों ने रामलाल से 3000 रूपये और केसूलाल का मोबाइल छीन कर फरार हो गए।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub