geetanjali-udaipurtimes

नाश्ता कम देने की बात पर विवाद में चाकूबाजी

सुखेर थाना क्षेत्र की घटना 

 | 

उदयपुर 31 जुलाई 2025। सुखेर थाना क्षेत्र की एक पुलिया के नीचे हाल ही में शुरू हुए "न्यू इंडोर नाश्ता सेंटर" पर उस समय तनाव का माहौल बन गया जब नाश्ता कम देने की बात पर हुए विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। घटना में दुकान संचालक नारायण गुर्जर पर चाकू से हमला कर दिया गया, जिससे वह घायल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, नारायण गुर्जर की दुकान के पास टायर पंचर की दुकान चलाने वाला युवक नाश्ता करने पहुंचा था। नाश्ते में पोहा कम मिलने की बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई। इसी दौरान युवक ने नारायण गुर्जर पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलने पर सुखेर थानाधिकारी रवींद्र सिंह चारण पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल नारायण को तत्काल अस्पताल भिजवाया। थानाधिकारी ने बताया कि दोनों युवक आपस में पड़ोसी हैं और पूर्व में भी उनके बीच विवाद रहा है।

थानाधिकारी ने बताया की पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और घटना के पीछे की वजहों की गहराई से जांच कर रही है।