उदयपुर 26 जून 2025 । ज़िले के गोगुंदा कस्बे में एक बुजुर्ग दंपति से चकमा देकर 1.75 लाख रुपये की चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने मात्र 6 घंटे में चिह्नित कर लिया। पुलिस टीम ने दोनों का 400 किलोमीटर तक पीछा करते हुए मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के गांव कडिया में दबिश दी, जहां से 1.40 लाख रुपये नकद, बैग और जरूरी दस्तावेज बरामद किए गए। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने 10-10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है।
घटना 24 जून को सुबह करीब 10:45 बजे की है, जब सेमड़ गांव निवासी 70 वर्षीय नाथू सिंह अपनी पत्नी मोहन कुंवर के साथ गोगुंदा कस्बे में आए थे। वे एक काले बैग में 75 हजार रुपये और जरूरी दस्तावेज लेकर घर से निकले और गोगुंदा बस स्टैंड पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से एक लाख रुपये निकालकर उसी बैग में रख लिए। इसके बाद वे प्रताप चौक स्थित कपिल सोनी की दुकान पर ज्वेलरी खरीदने पहुंचे।
जब दंपति दुकान के अंदर बैठे हुए थे, तभी एक युवक दुकान में घुसा और उनके पास रखा बैग चुरा कर भाग गया। युवक नीले रंग की टीशर्ट और काली पैंट पहने हुए था। उसका एक साथी भी था, जो सफेद शर्ट और काली पैंट पहने बाइक से उनका पीछा कर रहा था।
घटना की सूचना मिलते ही सीओ गिर्वा सूर्यवीर सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और थाना गोगुंदा पुलिस मौके पर पहुंचे। टीम ने घटनास्थल और आसपास के 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर दोनों संदिग्धों की पहचान कर ली। दोनों आरोपी मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के निवासी हैं – नकुल सांसी और कोहिनूर सांसी।
पुलिस टीम तुरंत विशेष टीम बनाकर राजगढ़ रवाना हुई और थाना बोडा के सहयोग से नकुल सांसी के घर दबिश दी गई। तलाशी के दौरान घर से पीड़ित का काला बैग, 1.40 लाख रुपये नकद और दस्तावेज बरामद हुए। हालांकि पुलिस दबिश की भनक लगने पर दोनों आरोपी घर से फरार हो गए।
जांच में सामने आया है कि नकुल सांसी के खिलाफ राजस्थान और गुजरात में कुल 7 प्रकरण दर्ज हैं, वहीं कोहिनूर सांसी के खिलाफ राजस्थान और मध्य प्रदेश में 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal