उदयपुर 14 अप्रैल 2023। शहर के सवीना थानाक्षेत्र में स्थित एक सरकारी स्कूल में 8वी बोर्ड की परीक्षा देने आए एक छात्र पर स्कूल में ही परीक्षा देने आये अन्य छात्रों ने चाकू से हमला कर दिया।हमले के दौरान पीड़ित छात्र को चोट आई है और उसे पुलिस द्वारा हिरण मगरी सेक्टर 6 स्थित सेटेलाइट हॉस्पिटल ले जाया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार दोपहर में हुई जब सवीना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में चल रहे 8वी बोर्ड की परीक्षा देने आये विशाल नामक छात्र पर अचानक चाकू से हमला कर दिया।
घटना की जानकारी मिलने पर सवीना थाना पुलिस मोके पर पहुंची और घायल अवस्था में छात्र को हॉस्पिटल भिजवाया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार घायल युवक का परीक्षा के दौरान स्कूल में परीक्षा देने आए अन्य छात्रों से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, जिसको लेकर उसने उन्होंने विशाल पर चाकू से हमला कर दिया।
पुलिस ने फिलहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जाँच जारी है, तो वही घायल छात्र की स्थिति भी ठीक बताई जा रही है।
दरअसल घटना के बाद स्कूल के बाहर हुई चाकूबाजी की घटना से अफरा तफरी का माहौल हो गया, लेकिन इस से भी गंभीर विषय यह है की महज 8th क्लास में पढ़ने वाले छात्र इतने उग्र कैसे हो सकते है की वो अन्य छात्र पर चाकू से हमला कर दे। क्या छात्रों द्वारा खेले जाने वाले ऑनलाइन मोबाईल गेम्स की वजह से है या फिर कोई और वजह है जिस से स्कुल में पढ़ने वाले छात्र एक दूसरों के प्रति इतने उग्र हो रहे है।
गौरतलब है की उदयपुर के मावली तहसील में हाल ही में हुई 9 वर्षीय बालिका की बलात्कार के बाद निर्मम हत्या करने वाला आरोपी भी मोबाईल पर फ्री फायर जैसे ऑनलाइन गेम खेलने का आदि पाया गया था यहाँ तक की जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तब भी वह मोबाईल पर गेम खेलता हुआ ही पाया गया था।
इस घटना पर आप अपनी राय जरूर दें।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal