आपसी रंजिश के चलते छात्र ने किया चाकू से हमला


आपसी रंजिश के चलते छात्र ने किया चाकू से हमला 
 

आइसक्रीम पार्लर संचालक हुआ घायल 
 
knife attack in udaipur

उदयपुर 17 अक्टूबर 2024 । शहर के प्रतापनगर थानाक्षेत्र में आने वाली मोहन लाल सुखाड़िया युवार्सिटी में फर्स्ट ईयर आर्ट्स के एक छात्र ने पास में मौजूद एक आइसक्रीम पार्लर संचालक पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। 

दिन दहाड़े हुई इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी का माहौल गरमा गया , और इस घटना की खबर शहर में आग की तरह फ़ैल गई, घटना के बाद घायल अवस्था में पीड़ित व्यक्ति विद्याधर चौहान को पुलिस द्वारा हॉस्पिटल पहुँचाया गया तो वही घटना को अंजाम देने के ठीक बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। 

थानाधिकारी भरत योगी से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी धवल प्रतापगढ़ का रहने वाला है, उदयपुर के मोहन लाल सुखाड़िया युवार्सिटी के आर्ट्स का फर्स्ट इयर का छात्र है, आरोपी ने पीड़ित विद्याधर जो की यूनिवर्सिटी के पास अपना एक आइसक्रीम पार्लर चलाता पर पुरानी रंजिश के चलते चाकू से हमला कर दिया। योगी ने बताया की दोनों के बीच पिछले कुछ समय किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी जिसका बदला लेने के लिए आरोपी ने गुरुवार को पीड़ित को मिलने बुलाया और उस अपर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। 

योगी ने कहा की हमले के दौरान पीड़ित के कंधे पर चोट आई है, जिसका उपचार एमबी हॉस्पिटल में किया जा रहा है। तो वहीं आरोपी छात्र के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal