12 वी क्लास का छात्र अपनी सहपाठी छात्रा के साथ लापता


12 वी क्लास का छात्र अपनी सहपाठी छात्रा के साथ लापता

ट्यूशन सेंटर जाने के लिए निकले थे घर से, वापस नहीं लौटे 

 
love at coaching centers

उदयपुर 16 मार्च 2023। शहर के हिरनमगरी इलाके में मौजूद एक स्कूल के 12वी क्लास के छात्र द्वारा अपने ही क्लास की एक छात्रा को लेकर भागने की वारदात सामने आई है। 

पुलिस के अनुसार दीपक पुत्र हजारीलाल मण्डपल निवासी शिवमुराली उत्तर 24 परगना पश्चिम बंगाल हाल उमरड़ा धर्मतलाई ने मामला दर्ज करवाया कि उसका पुत्र चयन मण्डपल हिरणमगरी में गुरु नानक पब्लिक स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र है, जो सेक्टर 4 में ही ट्यूशन पर जाता है। रविवार 12 मार्च 2023 को उसका पुत्र करीब 4.30 बजे घर पर ट्यूशन के लिए कहकर निकला था और वापस नहीं लौटा।

परिजन ने उसके मोबाईल पर फोन किया तो फोन ही बंद मिला। काफी तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चला तो उसके एक दोस्त मनन को फोन कर पूछा तो उसने बताया कि उसका पुत्र उसी की क्लास में पढ़ने वाली एक छात्रा को लेकर फरार हो गया है। चयन मण्डपल के पिता का कहना है की जब उसके मोबाईल फोन पर कॉल किया गया तो उसका फोन भी बंद आया। ऐसे में उसने पुलिस से उसके बेटे की तलाश करने की गुहार लगाई है। 

टीचर्स की माने तो छात्र इन दिनों स्कूल में पढाई पर ध्यान कम दे रहे है और ट्यूशन सेंटर पर जाना जैसे एक नया कल्चर सा बनता ही जा रहा है। कुछ टीचर्स से इस बात पर चिंता जाहिर करते हुए कहा की ट्यूशन सेंटर्स पर बर्थडे का केक काटना और उसके फोटो सोशल मिडिया पर शेयर करने जैसी गैर शैक्षणिक गतिविधियां तो जैसे आम हो चली है। लेकिन इन सब से छात्र सीख क्या रहें है। 

इसके अलावा भी छात्र ट्यूशन के निर्धारित समय के पहले ही ट्यूशन सेंटर के बाहर जमा हो जाते है और गप्पे लगाते है। और उनके माता पिता को लगता है की वह पढाई करने के लिए ट्यूशन सेंटर पर गए है। 

कुछ सवाल :

  • बोर्ड की परीक्षा से ठीक कुछ दिन पहले ऐसी घटना होना कितना उचित है ?
  • क्या ऐसी घटनाए होने में ट्यूशन सेंटर चलाने वालों की कोई भूमिका होती है ? 
  • क्या उनकी सेंटर पर आने वाले छात्रों के प्रति कोई जिम्मेदारी बनती है ?
  • क्या ऐसे ट्यूशन सेंटर चलाने वालों को अपने सिस्टम में तबदीली करनी चाहिए ?
  • क्या स्कूलों को भी अपनी कार्यप्रणाली में तबदीली करने की जरुरत है जिससे छात्रों को ट्यूशन पर जाने की जरुरत ही न पड़े ?
  • क्या ट्यूशन सेंटर पर हो रही किसी भी तरह की गतिविधि संदिग्ध लगने पर ट्यूशन सेंटर चलने वाले टीचर को छात्रों के माता पिता को इसके बारे में सूचित नहीं करना चाहिए ?

आप इस बारे में क्या सोचते है अपनी राय जरूर हमसे शेयर करें। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal