उदयपुर 7 अप्रैल 2025। सुभाष नगर आवासीय कॉलोनी के रहवासी एकजुट होकर अवैध रूप से संचालित फोरेस्टा डांस बार को बंद करवाने की मांग को लेकर प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं। कॉलोनी के निवासियों ने ज्ञापन सौंपकर बताया कि यह डांस बार मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की विवादित भूमि पर संचालित किया जा रहा है, जहां पूर्व में प्रशासन ने एक अवैध बाटिका को भी हटाया था।
स्थानीय नागरिकों ने ज़िला कलेक्टर को ज्ञापन देकर आरोप लगाया है कि इस डांस बार के कारण कॉलोनी में रात भर शराबियों और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है, जो सड़कों पर तेज म्यूजिक बजाकर, अश्लील डांस कर हुड़दंग मचाते हैं। कॉलोनी की सड़कें अवैध रूप से पार्किंग स्थल बन गई हैं, जहां खुलेआम शराब पी जाती है। हाल ही में एक नशे में धुत कार सवार ने कॉलोनी की बाउंड्री वाल में घुसकर पेड़ और दीवार तोड़ दी, जिससे जोरदार धमाका हुआ। विरोध करने पर डांस बार से और लोग बुलाकर कॉलोनीवासियों को धमकाया गया और गाली-गलौच कर हमला करने की कोशिश की गई।
सुभाष नगर के चारों ओर विश्वविद्यालय, कॉलेज और कोचिंग संस्थान स्थित हैं, जिनमें पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं यहीं किराए से रहकर पढ़ाई करते हैं। कॉलोनी में रहने वाली महिलाओं और बच्चों का बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है। कॉलोनीवासियों ने बताया कि जब उन्होंने बार संचालकों से शांति बनाए रखने की अपील की, तो उन्हें उल्टे धमकियां मिलीं "अगर बार में मस्ती नहीं होगी तो क्या होगा? मकान बेचकर कहीं और चले जाओ।"
कॉलोनीवासियों ने डांस बार के विरुद्ध सीसीटीवी फुटेज और वीडियो सबूतों के साथ प्रशासन से तत्काल सख्त कार्रवाई करने और इस अवैध गतिविधि को बंद करवाने की माँग की है। उनका कहना है कि यदि जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो वे सामूहिक धरने व आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal