आपसी रंजिश में पड़ौसी के घर पर तलवार लहराई


आपसी रंजिश में पड़ौसी के घर पर तलवार लहराई

पीड़ित परिवार सवीना थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ नामजद लिखित रिपोर्ट दे कर मामला दर्ज करवाया

 
attack with sword

उदयपुर 27 जून 2023 । शहर के सवीना थाना क्षेत्र एकलिंगपुरा इलाके में बीती देर रात एक परिवार के सदस्यों ने आपसी रंजिश के चलते अपने ही पड़ौस में रह रहे एक परिवार पर तलवारों से धावा बोल दिया । 

जिस से घर में रह रहे लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया और डर की वजह से परिवार का कोई भी सदस्य घर से बाहर नहीं निकला। आरोपी कई देर तक घर के बाहर तलवारों से तोड़फोड़ करते रहे और गेट पर बार-बार तलवारे मारते रहे। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। 

मंगलवार को पीड़ित परिवार सवीना थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ नामजद लिखित रिपोर्ट दे कर मामला दर्ज करवाया। पीड़ित ने बताया कि पहले भी कई बार पड़ौसी ने हमारे घर पर हमला किया हुआ है और हमें इन लोगों से जान माल का खतरा है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal