अध्यापक को आरोपियों के चंगुल से कराया मुक्त


अध्यापक को आरोपियों के चंगुल से कराया मुक्त

फतेहनगर थाने के हिस्ट्रीशीटर देवा और उसकी गैंग के गुर्गों ने दिया था वारदात को अंजाम

 
teacher

उदयपुर 13 जनवरी 2024 । जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि प्रताप नगर थाना क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेडवास, जिला उदयपुर में कार्यरत सरकारी अध्यापक बद्रीलाल सालवी का 09.01.2025 को स्कूल से गांव जाते समय अज्ञात बदमाशों द्वारा अपहरण कर उनके परिवार से 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग करने का मामला सामने आया। पुलिस ने समय रहते अध्यापक को आरोपियों के कब्जे से मुक्त कराया और घटना में संलिप्त दो आरोपियों को स्कोर्पियो कार समेत गिरफ्तार किया।

घटना का विवरण

12.01.2025 को प्रार्थी हरिश सालवी, पिता बद्रीलाल सालवी, निवासी पलाना कला, मावली ने थाना में शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि उनके पिता, बद्रीलाल सालवी, जो कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेडवास में शिक्षक हैं, 09.01.2025 को सुबह 8 बजे स्कूल जाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं आए। 10.01.2025 को उनके पिता के व्हाट्सएप नंबर से कॉल आया, जिसमें कुछ लड़कों और लड़की की आवाजें थीं। उन्होंने कहा कि बद्रीलाल उनके कब्जे में हैं और यदि परिवार को उन्हें सुरक्षित देखना है तो 10 लाख रुपये की फिरौती दी जाए। इसके बाद फोन पर बातचीत के दौरान अपहर्ताओं ने बार-बार फोन ऑन और ऑफ किया। फिर 10.01.2025 को करीब 1:30 बजे एक और कॉल आई, जिसमें फिरौती की मांग की गई और कहा गया कि समय रहते रुपये नहीं लाए तो अनहोनी हो सकती है।

घटना का खुलासा

जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा, वृताधिकारी छगन पुरोहित और थानाधिकारी भरत योगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आस-पास के 250 सीसीटीवी कैमरे चेक किए और सूचनाओं का संकलन किया। इसके बाद पुलिस टीम ने चितौड़गढ़ हाईवे पर आरोपियों का पीछा किया, तो आरोपियों ने डर के मारे अपहृत बद्रीलाल सालवी को हाईवे पर छोड़ दिया और भाग गए। पुलिस ने बद्रीलाल सालवी को सुरक्षित बरामद किया और आरोपीगण को हाईवे पर 100 किलोमीटर तक पीछा कर गिरफ्तार किया। मामले में अन्य आरोपियों के बारे में अनुसंधान जारी है।

गिरफ्तार आरोपी

  1. लाला गाडरी (31 वर्ष), निवासी भावली, नयाघर पुलिस थाना फतेहनगर, जिला उदयपुर
  2. सुरेश गायरी (32 वर्ष), निवासी वकारी मगरी, पुलिस थाना डबोक, जिला उदयपुर

सजायाबी रिकॉर्ड

आरोपी सुरेश के खिलाफ उदयपुर जिले के विभिन्न थानों में 7 मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें मारपीट और लूट की घटनाएं शामिल हैं। देवा गाडरी, जो फतेहनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है, के खिलाफ विभिन्न थानों में करीब 15 मामले दर्ज हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal