Rajsamand: रेप के बाद किशोरी हुई गर्भवती


Rajsamand: रेप के बाद किशोरी हुई गर्भवती 

65 साल का वृद्ध गिरफ्तार

 
Rajsamand

राजसमंद। जिले के भीम थाना क्षेत्र में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया, जिसमें एक नाबालिग किशोरी के साथ न सिर्फ रेप हुआ, बल्कि वह गर्भवती हो गई।  परिजन के अस्पताल ले जाने पर किशोरी के गर्भवती होने का पता चला। फिर परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए 65 वर्षीय वृद्ध को गिरफ्तार कर लिया।

इस घटना से पुलिस भी चकित रह गई। भीम थाना प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि एक महिला ने थाने पर आकर 25 जुलाई को रिपोर्ट दी। बताया कि उसकी नाबालिग बेटी की तबीयत खराब होने पर उसे भीम के चिकित्सालय लाए, जहां चिकित्सकीय जांच करने पर वह गर्भवती होना सामने आया। बाद में मां ने समझाइश करते हुए किशोरी से पूछा, तो उसने 65 वर्षीय व्यक्ति पर अनैतिक संबंध बनाने की बात बताई। 

पीड़िता की मां ने भीम थाने में दी रिपोर्ट बताया कि आरोपी बकरियां चराने जंगल में जाता था, जहां उसकी नाबालिग बेटी के साथ जबरन दुष्कर्म किया गया और इसके बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई। इस कारण पीड़ित किशोरी ने घर आकर परिजनों को नहीं बताया, जिससे पिछले दो तीन माह से लगातार दुष्कर्म की शिकार बन रही थी। 

इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए पीड़ित किशोरी का मेडिकल करवाया गया। साथ ही किशोरी के बयान पंजीबद्ध किए गए, जिसमें भी वृद्ध पर दुष्कर्म के आरोप लगाए। इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी 65 वर्षीय  को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश हुए। पुलिस द्वारा पॉक्सो एक्ट में प्रकरण दर्ज करते हुए सभी पहलुओं पर गहन जांच की जा रही है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal