सेक्टर 14 में किरायेदार युवको ने की मकान मालकिन की हत्या


सेक्टर 14 में किरायेदार युवको ने की मकान मालकिन की हत्या

उदयपुर के हिरन मगरी सेक्टर 14 के पार्क के पास स्थित एक 35 वर्षीया महिला हरजीत कौर की उसी के मकान में रहने वाले दो किरायेदार युवको ने चाकुओ से गोद कर नृशंस हत्या कर दी। बताया जाता जाता है की आरोपी हमलावरो ने महिला की आठ साल की मासूम पुत्री पर भी चाकुओ से वार कर दिये।

 

सेक्टर 14 में किरायेदार युवको ने की मकान मालकिन की हत्या

उदयपुर के हिरन मगरी सेक्टर 14 के पार्क के पास स्थित एक 35 वर्षीया महिला हरजीत कौर की उसी के मकान में रहने वाले दो किरायेदार युवको ने चाकुओ से गोद कर नृशंस हत्या कर दी। बताया जाता जाता है की आरोपी हमलावरो ने महिला की आठ साल की मासूम पुत्री पर भी चाकुओ से वार कर दिये।

हालाँकि महिला पर हमले के बाद भागते समय एक हमलावर आसपास के लोगो के हत्थे चढ़ गया जिसकी लोगो ने जमकर धुनाई कर दी। बेसुध हमलावर युवक को पुलिस उपचार के लिए चिकित्सालय लेकर गयी। प्रथम द्रष्टया किराया मांगने की बात को लेकर युवको द्वारा आवेश में आकर दनादन चाकुओं से वार की बात सामने आ रही है।

Download the UT App for more news and information

हमले में घायल महिला तड़पती रही जिसे 108 व लोगो की मदद से चिकित्सालय पहुँचाया गया जहाँ उसकी मौत हो गई। पुलिस हमलावर की तलाश कर मामले की जांच में जुटी है। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुँचे ओर घटना की जानकारी ली।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal