उदयपुर 15 जुलाई 2021 मंगलवार को प्रताप नगर थाना क्षेत्र के सुंदरवास इलाके में रहने वाली कृष्णा कँवर के साथ हुई छीना झपटी के बाद चैन स्नेचिंग करने वाले अभियुक्त को प्रतापनगर थाना पुलिस ने 48 घंटे में चित्तौड़गढ़ जिले के सावा के जंगलो से गिरफ्तार किया है।
प्रतापनगर थानाधिकारी विवेक सिंह ने बताया की घटना के अभियुक्त 20 वर्षीय राहुल खटीक उर्फ़ मैटर पुत्र राजेंद्र खटीक निवासी कुम्भानगर चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बार बार मोबाइल नंबर बदलकर चकमा देता रहा पुलिस को
पुलिस ने बताया की पूर्व में राहुल खटीक उर्फ़ मैटर अपने मोबाईल फोन की लोकेशन के आधार पर पकड़ में आ चूका है। इस बार उसने पुलिस को चकमा देने के लिए अपने मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करके अन्य नबंरो के मोबाइल का उपयोग किया तथा बार हर एक घंटे में अपना मोबाइल बंद कर देता जिससे पुलिस को उसकी लोकेशन तलाश करने के दिक्कते पेश आई लेकिन अंततः पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। यही नहीं पकड़े जाने के पूर्व पुलिस पर पत्थर भी फेंके।
पुलिस ने बताया की राहुल उर्फ़ मेटर मौज मस्ती और शौक पूरे करने के लिए चैन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देता है तथा पूर्व में भी चित्तौड़गढ़ और उदयपुर के प्रतापनगर थाने में चोरी के केस दर्ज है।
यह हुई थी घटना
शहर के बोहरा गणेश जी क्षेत्र में मंगलवार को प्रताप नगर थाना क्षेत्र के सुंदरवास इलाके में रहने वाली कृष्णा कँवर रोज़ की तरह अपनी सहेली के साथ घूमने निकली थी। बोहरा गणेश जी रोड पर स्कूटी पर पहुंचे बदमाशों ने कृष्णा को घेर लिया। इसके बाद एक बदमाश स्कूटी से उतरा और कृष्णा के गले में झपट्टा मार सोने की चेन छीनने लगा। कृष्णा ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों का सामना भी किया। लेकिन धक्का देकर उनके साथ मारपीट की और सवा तोले सोने की चेन लूटकर भाग निकले सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई थी ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal