Rajsamand: कुंवारिया थाने से चोरी का आरोपी फरार


Rajsamand: कुंवारिया थाने से चोरी का आरोपी फरार 

पुलिस में हड़कंप

 
kunwariya police station

राजसमंद 28 मई 2025 । ज़िले के कुंवारिया थाने से आज एक बड़ी खबर सामने आई है। चोरी के एक मामले में कोर्ट से रिमांड पर लाया गया कैदी थाने से फरार हो गया। कैदी की पहचान कन्हैयालाल के रूप में बताई जा रही है।

कैदी के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में पुलिस अधीक्षक ने कन्हैयालाल को पकड़ने के लिए तीन विशेष टीमें गठित कर दी हैं। इसके साथ ही, शहर में नाकाबंदी कर दी गई है और फरार कैदी की तलाश तेज कर दी गई है।

कन्हैयालाल को किस परिस्थिति में भागने में सफलता मिली, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और थाने में सुरक्षा व्यवस्था में चूक की भी आशंका जताई जा रही है।

फिलहाल, पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं और फरार कैदी को जल्द से जल्द पकड़ने का प्रयास कर रही हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal