गोगुन्दा में मोबाइल दुकान में चोरी की वारदात का खुलासा
तीन आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर 10 जुलाई 2025। ज़िले के गोगुन्दा थाना क्षेत्र में हुई मोबाइल दुकान चोरी की वारदात का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गया माल और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।
प्रकरण 3 जुलाई की रात का है, जब गोगुन्दा स्थित ललित मोटर्स की दुकान में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर लगभग 2.80 लाख रुपये मूल्य के मोबाइल फोन, टायर और अन्य सामान चुरा लिया। अगले दिन पीड़ित विरेंद्र सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल, वृताधिकारी सूरजकुंवर सिंह के सुपरविजन और थानाधिकारी व्यास सिंह के नेतृत्व में टीम ने जांच शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर तीनों आरोपियों की पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपियों में प्रेमाराम (20 वर्ष), पूरकर (19 वर्ष) और भमर (18 वर्ष) शामिल हैं, तीनों निवासी बाझड़ गांव, थाना गोगुन्दा।
पूछताछ में आरोपियों ने न सिर्फ ललित मोटर्स की चोरी स्वीकार की बल्कि यह भी कबूला कि उन्होंने रावलीया कला गांव की एक मोबाइल दुकान में भी चोरी की थी। आरोपियों ने बताया कि वे चोरी के मोबाइल व अन्य सामान बेचने के लिए प्रतिदिन स्थान बदलते रहते थे और पैसों से नशा करते थे।
पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के मोबाइल फोन, टायर, अन्य सामान और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त कर ली है। फिलहाल पुलिस अन्य संलिप्त आरोपियों की तलाश और गहन पूछताछ कर रही है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
