उदयपुर 16 सितंबर 2022 । जिले की फलासिया थाना से महज़ 500 मीटर की दूरी पर स्थित एक ज्वेलरी शॉप का शटर तोड़कर 5 किलो चांदी लेकर दो अज्ञात चोर फरार हो गए।
ज्वेलरी शॉप के मालिक बाबूलाल ने बताया की बीती रात सवा चार बजे दुकान के पड़ौस में रहने वाले ने उन्हें फोन पर सूचित किया की उनकी दुकान का शटर खुला हुआ है। इस पर दुकान के निकट ही रहने वाला बाबूलाल दुकान पर पहुंचा तो देखा की एक आदमी अंदर जा सके इतना शटर खुला हुआ है। उसी दौरान 20-25 साल के दो युवा दुकान से निकले और उन पर पत्थर फेंकते हुए भाग निकले।
जब दूकानदार बाबूलाल ने दुकान में देखा तो 5 किलो चांदी जिसमे कड़े, गिलास और आभूषण शामिल है। उस पर चोरो ने हाथ साफ़ कर दिया। दुकान मालिक ने इसकी सूचना थाने में दी।
फलासिया थानाधिकारी प्रभुलाल ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरो की आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरो की तलाश शुरू कर दी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal