शक्तिनगर सूने मकान से चोरी के 3 आरोपी गिरफ्तार

शक्तिनगर सूने मकान से चोरी के 3 आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए जेवरात और नगदी भी बरामद कर ली

 
theft

उदयपुर 13 अगस्त 2022 । पिछले दिनों शहर के शक्तिनगर इलाके में एक सूने मकान से नकदी और सोने-चांदी के जेवर चुराने के आरोप में सूरजपोल थाना पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए जेवरात और नगदी भी बरामद कर ली है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 22 जुलाई की रात को चोरों ने शक्ति नगर निवासी राधेश्याम के मकान को निशाना बनाया था, पीड़ित श्यामलाल ने थाना सूरजपोल पर चोरी की एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें उसने बताया था कि उसके घर की अलमारी में रखा एक डब्बा चोरी हो गया है जिसमें सोने चांदी के जेवर और करीब ₹300000 नकदी रखी हुई थी,मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी उदयपुर विकास कुमार शर्मा ने पुलिस अधीक्षक चंद्र भील ठाकुर एवं  पुलिस उप अधीक्षक शिप्रा राजावत के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और इस चोरी की वारदात का खुलासा करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त अधीक्षक चंद्रशील ठाकुर और पुलिस उप अधीक्षक शिप्रा राजावत के सुपरविजन में सूरजपोल थानाधिकारी लीलाराम और उनकी टीम ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान शक्तिनगर में लगे करीब 50 से 60 सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए गए। करीब दो दर्जन संदिग्धों और चालानशुदा लोगों से पूछताछ भी की गई। पूछताछ में मिले तथ्यों और तकनीकी संसाधनों के मदद से पुलिस ने इस वारदात के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सलमान पिता अनवर उम्र 19 वर्ष निवासी उमराव खॉ पेट्रोल पम्प के पीछे चौपासनी रोड जोधपुर हाल खेमपुरा  उदयपुर, मोहम्मद शाहिद उर्फ शाहिद पिता अब्दुल रहीम 30 वर्ष निवासी आजाद नगर दक्षिणी सुन्दरवास खेमपुरा उदयपुर, अनवर पिता अब्दुल रसीद उम्र 44 वर्ष निवासी उमराव खॉ पेट्रोल पम्प के पीछे चौपासनी रोड जोधपुर हाल खेमपुरा उदयपुर को गिरफतार कर प्रकरण का माल मशरूका सोने चांदी के जेवरात करीब 20 तोला वजनी एवं चांदी की पायजेब करीब 1 किलोग्राम वजनी एवं करीब 01 लाख रूपये नगदी बरामद की गई। 

प्रकरण में अब तक की पूछताछ पर मुलजिमान ने अपने शौक मौज के लिये उक्त चोरी की बारदात को करना स्वीकार किया गया। मुलजिमान से शेष माल मशरूका बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है। मुलजिमान से घटना के सम्बन्ध मे गहन पूछताछ की जा रही है।

पुलिस टीम:

शरीफ खान हैड कानि., ओमवीर सिंह हैड कानि.,विक्रम सिंह हैड कानि.डीएसटी, प्रवीण कुमार कानि., सुमेर सिंह कानि., गजराज सिंह हैड कानि. की विशेष भूमिका रहीं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal