उदयपुर 18 जून 2025। ज़िले के सायरा कस्बे में एक ही रात में हुई नकबजनी और दो मोटरसाइकिल चोरी की वारदात का पुलिस ने महज 18 घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने पांच आरोपियों को 150 किलोमीटर पीछा कर पकड़ लिया और चोरी गई सम्पत्ति को शत-प्रतिशत बरामद कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 16 जून 2025 की रात को सायरा निवासी जीवाराम की मोटरसाइकिल घर के बाहर से चोरी हो गई थी। उसी रात प्रकाश जैन की मोटरसाइकिल भी चोरी हो गई। इसके अलावा परमेश नामक युवक का मोबाइल, राकेश का मोबाइल, 2000 रुपये नकद और आधार कार्ड भी कमरे का ताला तोड़कर चुरा लिए गए।
थाना सायरा में इन तीनों घटनाओं को लेकर अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए और पुलिस अधीक्षक उदयपुर के निर्देशन में एक टीम गठित की गई। टीम ने सायरा से लेकर पाली जिले तक 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदेह के आधार पर पांच युवकों को डिटेन कर पूछताछ की।
पूछताछ में सभी आरोपियों ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपी हैं
1. सुरेश कुमार निवासी काकराडी, थाना नाणा, पाली
2. रूपाराम निवासी ठंडी बेरी, सिरोही
3. रोशनलाल निवासी ठंडी बेरी सिरोही
4. अम्बाराम उर्फ सुरेश निवासी ज्वारवाला, थाना सायरा, उदयपुर
5. सुमेराराम निवासी उपलागढ़, आबूरोड, सिरोही
इनके कब्जे से चोरी गई दोनों मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन, दस्तावेज और नकद राशि बरामद कर ली गई है।
इस कार्रवाई में सायरा थाना प्रभारी किशोर सिंह शक्तावत की अगुवाई में धर्मेन्द्र कुमार, लोकेन्द्र सिंह, नरपतराम और हस्तिराम ने अहम भूमिका निभाई।स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों ने त्वरित कार्रवाई पर पुलिस टीम की सराहना की है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal