उदयपुर में सूने मकान में चोरी
मां के इलाज के लिए बाहर गए युवक के घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर और नकदी ले उड़े चोर
उदयपुर 2 जनवरी 2026 । मां का इलाज करवाने अहमदाबाद गए युवक के सूने मकान का ताला तोड़कर चोर सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चुराकर फरार हो गए। पीड़ित युवक ने चोरी का शक गांव के ही कुछ युवकों पर जताया है। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार चिराग पुत्र दयालाल लबाना, निवासी आडीवली ने रिपोर्ट दी कि वह अहमदाबाद में काम करता है और वहीं निवास करता है। उसकी मां गांव आडीवली स्थित मकान पर अकेली रहती थी। मां के इलाज के लिए वह उन्हें अहमदाबाद ले गया था, जहां करीब 15 से 20 दिन तक इलाज चला। 24 दिसंबर को पड़ोसियों से सूचना मिली कि उसके मकान का ताला टूटा हुआ है। इस पर उसने रिश्तेदारों को फोन कर घर का सामान सुरक्षित रखने और ताला लगवाने के लिए कहा। इसके बाद जब वह गांव आडीवली लौटा और घर का सामान चेक किया तो अलमारी में रखे 25 हजार रुपये नकद नहीं मिले।
इसके अलावा उसकी मां की नाक का सोने का कांटा, कान के सोने के झुमके, चांदी के 10–11 सिक्के, 5–5 ग्राम वजन की चांदी की दो कड़ियां, बच्ची के दो कंगन और दो पायजेब भी गायब पाए गए। पीड़ित ने आरोप लगाया कि गांव में रात के समय चोरी करने वाले गंगाराम, सुनील और उनके दो अन्य साथियों ने ताला तोड़कर चोरी की है। उसने बताया कि उसी रात आरोपियों ने गांव में नरेश, कृष्णकांत शर्मा और भरत के मकानों के भी ताले तोड़े थे।
रिपोर्ट के आधार पर पहाड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश व मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
