बावलवाड़ा में सोने-चांदी के जेवरात चोरी का खुलासा


बावलवाड़ा में सोने-चांदी के जेवरात चोरी का खुलासा 

दो महिला आरोपी गिरफ्तार
 
Udaipur

उदयपुर 29 मार्च 2025। ज़िले के बावलवाड़ा थाना क्षेत्र में हुई सोने-चांदी के जेवरात चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किए गए जेवरात बरामद कर लिए हैं।  

पीड़ित अमित कुमार जैन (42) निवासी बावलवाड़ा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि 7 जनवरी 2025 को शाम करीब 5:25 बजे वह अपनी दुकान, जो सागवाड़ा (पाल) में स्थित है, को बंद कर खैरवाड़ा चला गया था। रात में अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर करीब 12 किलो चांदी के जेवरात, 120 से 150 ग्राम सोने के गहने और लगभग 30,000 रुपये नकद चोरी कर लिए। इस संबंध में बावलवाड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया था।  

जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल और वृत्ताधिकारी राजीव राहर के सुपरविजन में थानाधिकारी गणपत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता और गुप्त सूचना के आधार पर जांच शुरू की। जांच के दौरान चोरी में संलिप्त दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया।  

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सेजन देवी निवासी दामा फला, दामा तालाब, सागवाड़ा, थाना बावलवाड़ा, शारदा देवी निवासी दामा फला, सागवाड़ा, थाना बावलवाड़ा के रूप में हुई हैं।

पुलिस पूछताछ में दोनों महिला आरोपियों ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने उनके पास से चोरी किए गए चांदी के जेवरात बरामद कर लिए हैं। फिलहाल, मामले में आगे की जांच जारी है, और पुलिस अन्य संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है।  

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना पुलिस को दें ताकि इस तरह की वारदातों पर अंकुश लगाया जा सके।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal