खेरवाडा बस स्टेण्ड पर कपडो की दुकान में चोरी का खुलासा


खेरवाडा बस स्टेण्ड पर कपडो की दुकान में चोरी का खुलासा

चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, चोरी के कीमती कपडे बरामद 
 
खेरवाडा बस स्टेण्ड पर कपडो की दुकान में चोरी का खुलासा
खेरवाड़ा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अभियुक्तों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है

उदयपुर 11 जुलाई 2020 । जिले के खेरवाड़ा बस स्टैंड पर परसो हैप्पी क्लॉथ सेन्टर नामक कपड़ो की दुकान में चोरी का खुलासा करते हुए खेरवाड़ा थाना पुलिस ने चोरी के दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरो से कीमती कपडे बरामद किये है। 

खेरवाड़ा थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि दिनांक 9 जुलाई को प्रार्थी हिमांशु जैन पिता अशोक कुमार जैन उम्र 23 साल निवासी आजाद चौक खैरवाडा  ने एक रिपोर्ट दी की सुबह के वक्त 8.30 बजे पर जब वह दुकान पर आया तो देखा कि दुकान के पीछे वाली गली में दुकान की दिवार क्षतिग्रस्त हो रखी है । दुकान खोलकर देखा तो अन्दर कपडे बिखरे हुए थे, अज्ञात व्यक्तियों ने दुकान की दीवार में छेद कर दुकान से कपडे चोरी कर लिए। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश साखला के निर्देशन में वृताधिकारी ऋषभदेव विक्रम सिंह के नेतृत्व में थानाधिकारी भरत योगी, महेन्द्र सिंह सउनि, कानि डालचन्द , रमेश कुमार, विजय सिंह, नवीन कुमार व प्रदीप की टीम ने मुख्य सूचना के आधार पर अभियुक्त जितु पिता प्रभुलाल सिन्धी निवासी खैरवाडा व अजय पिता किशन वागरी निवासी खैरवाडा को गिरफ्तार किया।  

पुछताछ मे अभियुक्तो ने उक्त घटना में साथी अभियुक्त शिवा पिता हीरा कालबेलिया निवासी बडला व अकील पिता इकबाल खान निवासी खैरवाडा जिला उदयपुर का लिप्त होना बताया। अभियुक्तो की सूचना के आधार पर चोरी किये गये महंगे कपडे बरामद किये गये। नकबजनी गिरोह का मुख्य सरगना शिवा कालबेलिया है जो अपने साथ नये नये युवको को लेकर चोरी और नकबजनी की वारदाते करता है।

अभियुक्तों का अपराधिक रिकाॅर्ड

जितु उर्फ जितेन्द्र पिता प्रभुलाल सिन्धी के विरुद्ध चोरी, नकबजनी व अवैध हथियार के 13 प्रकरण दर्ज है। जबकि अकील पिता इकबाल खान के विरुद्ध लडाई झगडा, मादक प्रदार्थ रखने व नकबजनी 06 प्रकरण दर्ज है। वहीँ शिवा पिता हीरालाल कालबेलिया के विरूद्व चोरी, नकबजनी के 08 प्रकरण दर्ज है। 

थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि अभियुक्त शिवा फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणों से क्षैत्र में अन्य चोरी की वारदात के सम्बन्ध अनुसंधान जारी है। वहीँ जीतू और अकील को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 
 

फोटो एवं रिपोर्ट by धरणेन्द्र जैन

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal