चित्तौड़गढ़, 11.1.24 - निम्बाहेड़ा शहर के J.K CIRCLE स्थित एक मकान से दिन के समय 77 हजार रुपये नगद व एक किलो 400 ग्राम चान्दी का कन्दौरा चोरी के मामले में कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चांदी का कन्दौरा बरामद किया है।
SP Chittorgarh Rajan Dushyant ने बताया कि महावीर नगर J.K CIRCLE Nimbahera निवासी शिवलाल पुत्र भैरूलाल माली के मकान में अलमारी में रखे 70 हजार रुपये व 1 किलो 400 ग्राम चांदी का कन्दौरा अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी कर ले जाने का प्रकरण दर्ज होने पर जांच ASp Suraj Kumar के जिम्मे की गई।
Asp Bug Lal Meena DySp Nimbahera Beni Prasad के निर्देशन में SHO Kotwali Nimbahera Ram Sumer Meena द्वारा गठित पुलिस टीम ASp Suraj Kumar, Constable Ranjeet, Sumit, Ishwar, Giriraj व Ramchandra ने मामले में आरोपियों की तलाश की गई । निम्बाहेडा मे लगे CCTV Cameras के फुटेज देखे गये तो घटना थडोद पुलिस थाना Pipliya Mandi Mandsur हाल Mahavir nagar J.K Circle निवासी संजय राजपुत उर्फ गज्जु पुत्र मोहनसिंह राजपुत द्वारा करना पाया गया, जिसे डिटेन कर पुछताछ के बाद गिरफ्तार किया व चोरी किये गए माल जिसमे एक चान्दी का कन्दौरा वजनी 1.400 किलोग्राम शामिल थे आरोपी के किराये के मकान से बरामद किया गया है।
आरोपी से मामले मे चोरी हुए रूपये 77 हजार रूपये एवं थाना सर्कल से चोरी के अन्य वरदारतों के माल के सम्बन्ध मे विस्तृत अनुसंधान जारी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal