उदयपुर - हाल ही में हाथीपोल क्षेत्र के पंचवटी सिगड़ी चाय के पास पार्क की हुई गाडी के कांच तोड़ कर वाहन से 45 हज़ार रूपये चोरी करने वाले अपराधी को हाथीपोल थाना पुलिस ने मंगलवार 11 जनवरी को गिरफ्तार किया था।
चोरी के मामले में अभियुक्त को न्यायालय में पेश करने के बाद पीसी रिमांड पर अभियुक्त भवानी शंकर नायक उर्फ़ संजय से मामले में पूछताछ की गयी। क्यूंकि शहर में अन्य जगहो पर भी चोरी की वारदात सामने आई थी जिसमे पुलिस को संदेह था की उन चोरियों में अभियुक्त के अन्य साथियो द्वारा चोरी करना संभव है।
इस तथ्य के आधार पर अभियुक्त से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया की उसने अपने साथी लोकेश उर्फ़ बबलू पुत्र महिपाल निवासी थोई सीकर हाल श्री राम टीला राजीव नगर कच्ची बस्ती भट्टा बस्ती जयपुर और अन्य साथी अजय उर्फ़ पप्पू उर्फ़ पिंटू पुत्र रामजी लाल श्री राम टीला राजीव नगर कच्ची बस्ती भट्टा बस्ती जयपुर हाल अहमदाबाद गुजरात के साथ मिल कर प्रदेश की राजधानी जयपुर के अलग अलग क्षेत्र करधनी, झोटवाड़ा, शास्त्रीनगर, मानसरोवर, मुरलीपुरा, चौपड़ा गार्डन, हरमाड़ा, विश्वकर्मा भट्टा बस्ती आदि कई जगहो पर पिछले 2-3 सालो में लगभग 30-35 कारो के शीशे तोड़ कर वाहनों में रखे नगदी और जेवरात चुराए।
गिरफ्तार अभियुक्त ने यह भी बताया की उसके अपने साथियो के साथ मिलकर उदयपुर शहर के पर्यटक स्थल दूध तलाई क्षेत्र में भी खड़ी वाहनों का शीशा तोड़ कर उनमे रखे लेडीस पर्स में से करीबन 4-5 हजार रूपये, एक सोने का मंगलसूत्र, सोने की अगूंठी की चोरी करना कबूल किया।
इसके अलावा इसी तरीके उदयपुर शहर के सुखाड़िया सर्किल पर भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी भवानी शंकर ने बताया की चोरी के समय मोबाइल मिलने पर मोबाइल को रास्ते में फेक देते थे जिससे पुलिस की पकड़ में न आ सके। अभियुक्त के खिलाफ जयपुर और अन्य जिलों में लूट और चोरी के प्रकरण दर्ज है। अभियुक्त के कब्जे से वारदात के समय इस्तेमाल की गयी वाहन और औजारों को जब्त कर लिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की अग्रिम अनुसन्धान जारी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal