चोरों ने घर के अंदर सेंध लगाकर सोने चांदी के जेवरात किए पार


चोरों ने घर के अंदर सेंध लगाकर सोने चांदी के जेवरात किए पार

डबोक थाना क्षेत्र के नऊवा गांव में चोरों का आतंक

 
theft at dabok

उदयपुर। जिले के डबोक थाना क्षेत्र के नऊवा गांव में चोरों ने घर के अंदर सेंध लगाकर सोने चांदी के जेवरात पार कर लिए। जानकारी के अनुसार मीठालाल जेन पिता नाथूलाल जैन निवासी नऊवा के घर पर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। घर के सभी सदस्य हाल मे सोए हुए थे। 

इसी बीच चोरो ने खिड़की को तोड कर के अंदर घुस गए। चोरों ने घर के अंदर रखी अलमारी का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जिसमें भुजबंध चार तोले का दो चैन सवा तोला दो अंगूठियां जोड़ी एक तोला 80 हजार रुपए नगद शामिल है।   

शंभू लाल मेनारिया पिता उदयलाल मेनारिया के कमरे के पीछे से खिड़की को तोड़कर चोरों ने पेटी के अंदर से ढाई तोले का नेकलेस, दो कडे, तीन सोने की चूड़ियों की जोड़ी, चांदी के पैर में पहनने के कड़े, एक जोड़ी पायल  3 किलो चांदी चोरी कर ली।

theft at dabok

 

रमेश जैन के घर से 300 ग्राम चांदी के सिक्के,₹25000 नगद चुरा लिया, रतनलाल जैन पिता छगनलाल जैन के मकान की खिड़की तोड़ी और जीवन जैन पिता रतनलाल जी जैन के घर का भी ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया। चोरी की वारदात के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद पीड़ित परिवार ने डबोक थाना पुलिस को सूचना दी। 

सूचना पर डबोक थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। वहीं पीड़ित परिवार की रिपोर्ट पर पुलिस ने अग्रिम जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गांव के ग्रामीणों ने बताया की पिछले कई दिनों से गांव में चोरी की वारदातें बढ़ गई है। चोर सुने मकान को निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।  पूर्व सरपंच लालाराम पुरोहित ने पुलिस से नियमित गश्त लगवाने की भी मांग की है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal