बेड़वास में सूना मकान बना निशाना, सोने-चांदी के जेवर ले उड़े चोर


बेड़वास में सूना मकान बना निशाना, सोने-चांदी के जेवर ले उड़े चोर 

सीसीटीवी कैमरे तोड़कर DVR भी ले गए बदमाश

 
theft at bedwas

उदयपुर 17 जून 2025। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र स्थित बेडवास के कपिल विहार कॉलोनी में बीती रात चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। 

जानकारी के अनुसार, चोर मकान के दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुसे और अलमारी में रखे करीब 5 तोला सोने व चांदी के कीमती जेवरात चुरा कर फरार हो गए। इतना ही नहीं, चोरों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया और सभी रिकॉर्डिंग के सबूत मिटाने के लिए DVR मशीन भी अपने साथ ले गए। 

घटना का पता सुबह तब चला जब पड़ोसियों ने मकान का दरवाजा टूटा हुआ देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस व मकान मालिक को दी। बताया जा रहा है कि मकान मालिक दुर्गा शंकर पुष्करणा अपने परिवार सहित किसी पारिवारिक कार्यक्रम के सिलसिले में भीलवाड़ा गए हुए थे, जिसके चलते घर में कोई मौजूद नहीं था। 

मौके पर पहुंची प्रतापनगर थाना पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जानकारी ली और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद क्षेत्रवासियों में दहशत और रोष का माहौल है। लोगों का कहना है कि पुलिस गश्त की कमी के कारण चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं। 

कॉलोनीवासियों ने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की है।फिलहाल प्रतापनगर पुलिस इलाके में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और आसपास के संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal