फिरौती नहीं देने पर दुकान नहीं खोलने देने की धमकी दी
धानमंडी थाने में शिकायत दर्ज
उदयपुर 22 जुलाई 2025। शहर का धानमंडी इलाके मे दुकानदार को फिरौती नहीं देने पर दुकान नहीं खोलने की धमकी दी। जानकारी के अनुसार, धानमंडी थानाक्षेत्र स्थित सीमेंट गली स्थित "सनवाड़ वाला एंड संस" के प्रोप्राइटर शब्बीर हुसैन को धोली बावड़ी निवासी वसीम नामक युवक ने धमकाया।
शब्बीर का कहना है कि वसीम दुकान पर आया और दो लाख रुपये की मांग की। जब उसने पैसे देने से इनकार किया, तो आरोपी ने दुकान नहीं खोलने देने और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देकर वहां से चला गया।
घटना के बाद शब्बीर ने तुरंत धानमंडी थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी वसीम को डिटेन कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि यह वही थाना क्षेत्र है जहां कन्हैयालाल हत्याकांड जैसी जघन्य वारदात हुई थी, जिसके बाद से धानमंडी को अति संवेदनशील जोन घोषित किया गया था। इस ताज़ा घटना ने एक बार फिर स्थानीय व्यापारियों और आम जनता में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
