गांजे की तस्करी करने के तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

गांजे की तस्करी करने के तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे 
 

दो को धानमंडी पुलिस ने तीज का चौक से पकड़ा जबकि जेल में बंदी से मिलने आये एक व्यक्ति को तलाशी के दौरान पकड़ा 

 
गांजे की तस्करी करने के तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
जिला पुलिस ने अवैध गांजा की खरीद फरोख्त करते तीन व्यक्तियों को पकड़ा है। शहर की धानमंडी थाना पुलिस ने जहाँ दो व्यक्तियों को तीज के चौक से गांजा बेचते गिरफ्तार किया वहीँ सूरजपोल थाना पुलिस ने केंद्रीय जेल में दो दिन पहले एक बंदी से मिलने आये व्यक्ति को चेक करने पर गांजा पाए जाने पर गिरफ्तार किया। 

उदयपुर 27 जनवरी 2020। जिला पुलिस ने अवैध गांजा की खरीद फरोख्त करते तीन व्यक्तियों को पकड़ा है। शहर की धानमंडी थाना पुलिस ने जहाँ दो व्यक्तियों को तीज के चौक से गांजा बेचते गिरफ्तार किया वहीँ सूरजपोल थाना पुलिस ने केंद्रीय जेल में दो दिन पहले एक बंदी से मिलने आये व्यक्ति को चेक करने पर गांजा पाए जाने पर गिरफ्तार किया। 

धानमंडी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की तीज का चौक में एक काले रंग की स्कूटी RJ 27 JS 3311 पर दो लड़के गांजा बेचने का कार्य कर रहे है। जिस पर धानमंडी पुलिस थानाधिकारी मनीष चारण मय टीम कांस्टेबल कैलाश, समयसिंह, नरेंद्र सिंह और मोहनसिंह ने मौके पर पहुँच कर स्कूटी को चेक किया तो स्कूटी की डिक्की के प्लास्टिक की थैली से 470 ग्राम अवैध हरा गांजा बरामद किया गया। 

पुलिस ने अवैध गांजा और अपराध में संलिप्त स्कूटी को ज़ब्त करते हुए मिलन औदीच्य और चाहत सोनी को गिरफ्तार कर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में मामल दर्ज कर लिया है।

इधर 25 जनवरी को केंद्रीय कारागृह में बंद ममिया पिता अशरफ खान से मुलाकात करने आये मुलाकाती शोएब पिता ऐजाज़ निवासी नागा नगरी को जेल के बाहर मेन गेट पर ली गई तलाशी के दौरान दो पुड़िया शोएब के मौज़े के अंदर पाई गई। 

शोएब के पास से बरामद 75 ग्राम अवैध गांजा को ज़ब्त करधारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में मामल दर्ज कर लिया है।     
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal