Udaipur, May 17, 2025: उदयपुर के मधुबन क्षेत्र स्थित शेज़वान एक्सप्रेस रेस्टोरेंट पर हथियारों से लैस युवकों द्वारा हमला करने और पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई करने की सनसनीखेज घटना के महज 24 घंटे के भीतर पुलिस ने ईगल गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 14 मई की मध्यरात्रि को सेजवान रेस्टोरेंट के संचालक महावीर सिंह आसिया ने थाना हाजा में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि कुछ युवक स्कूटी और मोटरसाइकिल पर सवार होकर रेस्टोरेंट में घुसे। आरोपियों के पास तलवारें और हॉकी स्टिक थीं। एक युवक जिसने खुद को शशि चंडालिया बताया और खुद को "ईगल गैंग" का सरगना कहा, ने रेस्टोरेंट स्टाफ को गालियां दी और मारपीट शुरू कर दी।
शशि चंडालिया ने अपने साथियों पियूष खोखर और भूपेश चंडालिया को अंदर बुलाकर रेस्टोरेंट में तोड़फोड़, मारपीट और करीब 1200 रुपये की नकदी लूटने का आरोप है। साथ ही, रेस्टोरेंट के बाहर मौजूद अन्य लड़कों ने पत्थरबाजी कर रेस्टोरेंट के दरवाजे भी क्षतिग्रस्त कर दिए। इससे पहले 9 मई को भी इसी गैंग ने स्टाफ से बदसलूकी की थी, जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग में RJ27AV4996 नंबर की मोटरसाइकिल दर्ज की गई थी।
घटना के बाद उदयपुर के जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा और वृताधिकारी पश्चिम कैलाश चन्द्र के निर्देशन में थानाधिकारी योगेन्द्र कुमार व्यास के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
15 मई को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी पुनः किसी वारदात की योजना बना रहे हैं और रैकी कर रहे हैं। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों शशि चंडालिया पियूष खोखर और भूपेश चंडालिया को विभिन्न स्थानों से तलवारों सहित दबोच लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे रेस्टोरेंट स्टाफ से बदला लेने के लिए हमला करने आए थे। हमले के बाद उन्होंने मधुबन ICICI बैंक के पास खड़ी स्कूटी लेने की कोशिश की, तभी plain clothes में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने पुलिस पर भी तलवार से हमला कर दिया और स्कूटी व बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।
गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ कि ईगल गैंग के नाम से अपराध करने वाले इन युवकों के शरीर पर "ईगल" का टैटू भी बना है। इनके तीन अन्य साथी नाबालिग हैं, जिनकी पहचान की जा रही है।