गोगुन्दा मर्डर केस का खुलासा - तीन गिरफ्तार


गोगुन्दा मर्डर केस का खुलासा - तीन गिरफ्तार 

उधार दिए रूपये मांगने पर दोस्तों ने ही की थी हत्या 

 
गोगुन्दा मर्डर केस का खुलासा - तीन गिरफ्तार
ब्लाइंड मर्डर केस का 24 घंटे में ही खुलासा 

उदयपुर 6 जनवरी 2021 । जिले के गोगुन्दा थाना क्षेत्र में देव मगरी नीमच खेड़ा देवाली निवासी की हत्या के 24 घंटे के अंदर ही इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा हो गया है। हत्या युवक के चार दोस्तों ने ही की थी।  मृतक सूर्यदेव सिंह उर्फ़ सन्नी ने चारो आरोपियों को उधार में रूपये दिए थे। रुपयों की वयवस्था नहीं होने पर आरोपियों ने सूर्यदेव सिंह को रास्ते से हटाने के लिए हत्याकांड को अंजाम दे डाला।  

गोगुन्दा पुलिस थानाधिकारी मुंशी मोहम्मद पठान ने बताया की संदिग्ध आरोपी हरीश पिता भंवरलाल निवासी श्रीमालियों की कड़िया गोगुन्दा, सुरेश प्रजापत पिता धुलीलाल निवासी धोली मगरी सेमल खमनोर जिला राजसमंद हाल देवाली उदयपुर तथा रूप लाल मेघवाल पिता जगन्नाथ मेघवाल निवासी झिंडोली गोगुन्दा हाल देवाली को डिटेन कर पूछताछ की जिस पर तीनो ने अपने एक अन्य साथी मोहम्मद मुस्ताब अंसारी निवासी देवाली के साथ मिलकर हत्याकांड करना स्वीकार किया।  पुलिस ने तीनो को गिरफ्तार कर लिया गया।       

क्या हुआ था घटनाक्रम 

पुलिस की पूछताछ में सामने आया की चारो ने सूर्यदेव सिंह उर्फ़ सन्नी को टेम्पो में बैठाकर दुलावतो का गुडा की ओर ले गए तथा वहां पर उसके सिर में शराब की बोतल, पत्थर और चाकू से कई वार किये।  जिससे मृतक घायल होकर टेम्पो से नीचे गिर गया। उसके बाद चारो ने मृतक रोड से करीब 75 फिट घसीटते हुए रोड किनारे ले गए। वहीँ पास पड़े तक़रीबन 50 किलो वज़नी पत्थर उसके सर पर मार कर सड़क किनारे 4-5 फिट नीचे खेत में पटक कर वहां से फरार हो गए।  

पुलिस ने बताया की सूर्यदेव सिंह ने चारो को रूपये उधार दिए थे।  मृतक द्वारा बार बार तकाज़ा करने एवं रुपयों की व्यवस्था न होने की वजह चारो ने मृतक को रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाकर हत्याकांड को अंजाम दे डाला।     

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal