उदयपुर 7 दिसंबर 2019। उदयपुर की सवीना थाना पुलिस ने अवैध हथियार देशी पिस्टल, देशी कट्टा और दो ज़िंदा कारतूस समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश चंद्र बिश्नोई ने जिले में अवैध हथियारों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत सवीना पुलिस थाना ने मुखबिर की सूचना के आधार पर उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया है।
सवीना पुलिस थानाधिकारी संजीव स्वामी ने बताया की राकेश दुग्गल पिता रामलाल पंजाबी निवासी वैशाली नगर अजमेर हाल मुकाम ए-वन काम्प्लेक्स मनवा खेड़ा हॉल केयर 6 जे 11 गेट न. 3 वीआईपी कॉलोनी सेक्टर 9 उदयपुर को डिटेन कर अभियुक्त के कब्ज़े से 1 अवैध देशी पिस्टल ज़ब्त कर गिरफ्तार किया गया है।
इसी प्रकार सवीना थाना के सहायक उपनिरीक्षक सवाराम मय टीम ने आकाश गंगा काम्प्लेक्स के पास 100 फिट रोड सवीना से अनूप सिंह पिता नवलसिंह निवासी भबराना हाल मुकाम 18 कुमावतपुरा नाडाखाडा के कब्ज़े से दो ज़िंदा कारतूस एवं राहुल मीणा पिता नाथूलाल मीणा निवासी आदर्श कॉलोनी तितरड़ी उदयपुर के कब्ज़े से 1 देशी कट्टा बरामद कर दोनो को गिरफ्तार किया।
सवीना थाना पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उसके कब्ज़े से 1 अवैध देशी पिस्टल, 1 अवैध देशी कट्टा और दो ज़िंदा कारतूस बरामद कर तीनो पर आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत केस दर्ज किया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal