निर्धारित दर से अधिक मूल्य वसूलने पर तीन दुकानें सील


निर्धारित दर से अधिक मूल्य वसूलने पर तीन दुकानें सील

रसद विभाग की कार्यवाही जारी
 
निर्धारित दर से अधिक मूल्य वसूलने पर तीन दुकानें सील
मैसर्स महेन्द्र स्टोर, सेफी बुरहानी एन्टरप्राइजेज एवं जैन किराणा स्टोर द्वारा मूंग दाल छिलका, बेसन, चीनी व उदड़ दाल छिलका की दर जिला कलक्टर द्वारा निर्धारित दर से अधिक पाये जाने व सोशल डिस्टेंशिंग की पालना नहीं करने पर तीनों दुकान को सील चिट चस्पा किया गया।

उदयपुर, 17 अप्रेल 2020। जिला कलक्टर श्रीमती आनन्दी के निर्देशानुसार लॉकडाउन की अवधि में आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी रोकने के लिए रसद विभाग की ओर से कार्यवाही जारी है। शुक्रवार को रसद विभाग की टीम द्वारा की गई जांच कार्यवाही में शहर के पंचवटी क्षेत्र में तीन दुकानों पर अनियमितता मिलने व प्रशासन के निर्देशों की पालना सुनिश्चित नहीं होने पर इन्हें सील कर दिया गया।

संभागीय उप संरक्षण अधिकारी जयमल राठौड़ ने बताया कि मैसर्स महेन्द्र स्टोर, सेफी बुरहानी एन्टरप्राइजेज एवं जैन किराणा स्टोर द्वारा मूंग दाल छिलका, बेसन, चीनी व उदड़ दाल छिलका की दर जिला कलक्टर द्वारा निर्धारित दर से अधिक पाये जाने व सोशल डिस्टेंशिंग की पालना नहीं करने पर तीनों दुकान को सील चिट चस्पा किया गया।

यह मिली अनियमितताएं

सैफी बुरहानी एंटरप्राइजेज पर 2 किलो चीनी एवं 1 किलो बेसन खरीदने पर चीनी के दाम 45 रुपये प्रति किलो एवं बेसन 100 रुपये प्रति किलो की दर से बताया गया। इसी प्रकार मूंग छिलका के 120 रुपये प्रति किलो दाम बताया। महेंद्र किराना स्टोर पर मूंग छिलका एवं अन्य सामग्री के दाम निर्धारित मूल्य सूची से अधिक पाए गए यहां पर भी मूल्य सूची का प्रदर्शन नहीं किया गया व सोशल डिस्टेंशिंग को फॉलो भी नहीं किया जा रहा था। इसी प्रकार जैन किराना स्टोर पर आटा 30 रुपये किलो निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बेचते पाया मूल्य सूची की जानकारी नहीं होने पर कार्यवाही की गई।

इस जांच दल में राठौड़ सहित वाणिज्य कर सहायक आयुक्त श्याम प्रताप सिंह, प्रवर्तन अधिकारी प्रद्युम्न सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल भारद्वाज व प्रवर्तन निरीक्षक पिंकी भाटी शामिल थे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal