geetanjali-udaipurtimes

हाईवे पर लूट की वारदातों में लिप्त टाईगर बाबा-425 गैंग का पर्दाफाश

एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

 | 

उदयपुर 19 मई 2025। ज़िले की गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने हाईवे पर लूटपाट करने वाले कुख्यात टाईगर बाबा-425 गैंग का खुलासा करते हुए गैंग के एक शातिर सदस्य ललित उर्फ ललिया उर्फ लाला को गिरफ्तार किया है। 

आरोपी के कब्जे से लूटा गया एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने गैंग के साथ मिलकर 10 से अधिक लूट की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है।

यह कार्रवाई ज़िला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय गोपाल स्वरूप मेवाड़ा के सुपरविजन व वृताधिकारी गिर्वा सूर्यवीर सिंह राठौड़ तथा गोवर्धनविलास थाना अधिकारी दिलीप सिंह झाला के नेतृत्व में की गई।

थाना गोवर्धनविलास में दर्ज प्रकरण संख्या 152/25 (धारा 304(2), 3 (5) BNS) के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी ललित पुत्र देवीलाल, निवासी सरादीत, बाघपुरा को गिरफ्तार किया गया। 

पूछताछ में ललित ने खुलासा किया कि वह टाईगर बाबा-425 गैंग का सक्रिय सदस्य है और गैंग ने उदयपुर जिले के गोवर्धन विलास, टीडी, बाघपुरा और झाड़ोल थाना क्षेत्रों में कई लूटपाट की घटनाएं की हैं।

1. 21 अप्रैल 2025  होटल चरण कमल के पास एक युवक की बाइक और मोबाइल लूटी गई।
2. 8 मई 2025 स्कूटी सवार युवक पर तलवार से हमला कर मोबाइल और स्कूटी लूटी गई।
3. बाघपुरा में कई स्थानों पर तलवार से हमला कर लूटपाट की गई, जिनमें पुलाणा तालाब, सरादीत तालाब और धरती माता मंदिर के पास की घटनाएं शामिल हैं।
4. झाड़ोल थाना क्षेत्र में एक युवक का अपहरण कर उस पर जानलेवा हमला किया गया क्योंकि वह सोशल मीडिया पर गैंग के खिलाफ टिप्पणी कर रहा था।
5.टीडी थाना क्षेत्र में हाईवे पर एक बाइक सवार से तलवार दिखाकर आरएस पॉवर मोटरसाइकिल लूट ली गई।

गैंग की शुरुआत लगभग चार वर्ष पूर्व प्रवीण सिंह उर्फ टाईगर, आर्यन, जीवन उर्फ जेडी और दिनेश कुमार ने मिलकर की थी। गैंग ने ‘टाईगर बाबा-425’ नाम से सोशल मीडिया पर कई ग्रुप व अकाउंट बनाए और युवाओं को आकर्षित किया। सोशल मीडिया पर गैंग से जुड़ी आपराधिक गतिविधियों के वीडियो और फोटो पोस्ट किए जाते थे।

गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि गैंग का उद्देश्य महंगी जीवनशैली, नशे और मौज-मस्ती के लिए लूटपाट करना था। वारदात के बाद सभी सदस्य एक साथ पार्टी करते थे।

फिलहाल गैंग के फरार अन्य सदस्यों नितेश उर्फ कुका (निवासी खांडी ओबरी) और अजीत (निवासी खाटीकमड़ी) की तलाश जारी है। उदयपुर पुलिस इस पूरे नेटवर्क को खत्म करने के लिए लगातार दबिश दे रही है।

ज़िला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने पुलिस टीम को त्वरित कार्रवाई के लिए सराहा और कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है, ताकि ज़िले में कानून व्यवस्था मजबूत बनी रहे।