उदयपुर में पर्यटक के साथ मारपीट


उदयपुर में पर्यटक के साथ मारपीट

आरोपी मोटरसाईकल सवार को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

 
misbehave with tourist

उदयपुर 5 फ़रवरी 2025। शहर के उदियापोल इलाके में एक पर्यटक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। दरअसल स्नेह कुमार जैन निवासी दिल्ली अपने परिवार के साथ उदयपुर घूमने आए थे, उसी बीच जब उदियापोल पर स्नेह एक दुकान पर हवा भरवाने के लिए रुके तो उसी  समय एक युवक उनके पास आया और गाड़ी हटाने के लिए कहने लगा।  

जब स्नेह उन्हें समझाने लगे की रास्ता है भाई साहब आप निकल जाओ तो वह युवक पर्यटक स्नेह से बहस करने लगा और उसके साथ मारपीट करने लगा।

यह सब देख वहां मौजूद लोग सामने आते है और पर्यटक को बचाते है। जब लोग वहाँ सामने आए तो युवक वहाँ से भाग गया। उसके बाद मौजूद लोगो ने पर्यटक को सम्भाला और प्राथमिक उपचार दिया। उसके बाद पर्यटक सूरजपोल थाने पहुचा और युवक के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने रिपोर्ट ली और मामले की जांच शुरुआत कर दी।

Update : 

इस मामले में पुलिस ने पीड़ित पर्यटक की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर घटना के कुछ ही घटना के बाद आरोपी मोटरसाईकल सवार को गिरफ्तार कर लिया। 

गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान ऋषभ के रूप इ हुई जो शहर के काला जी गोरा जी इलाके का रहने वाला है।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal