उदयपुर 28 मार्च 2024। बुधवार को एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर उदयपुर इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये दलाल कमलेश पोखरना (प्राईवेट व्यक्ति) निवासी वल्लभनगर, उदयपुर को परिवादी से 80 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की उदयपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि पुलिस थाना वल्लभनगर में पकड़े गये जेसीबी एवं ट्रेक्टर को छोड़ने की एवज में आरोपी कांस्टेबल बजरंग सिंह मीणा, पुलिस थाना वल्लभनगर द्वारा अपने दलाल कमलेश पोखरना (प्राईवेट व्यक्ति) के माध्यम से अपने एवं थानाधिकारी के नाम से 1 लाख 50 हजार रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी उदयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन में एसीबी उदयपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह राठौड़ के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन करवाया जाकर आज उनके द्वारा मय टीम रतनसिंह राजपुरोहित उप अधीक्षक पुलिस एवं अन्य के ट्रेप कार्यवाही करते हुए दलाल कमलेश पोखरना (प्राईवेट व्यक्ति) निवासी वल्लभनगर, उदयपुर को परिवादी से 80 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी कांस्टेबल बजरंग सिंह मीणा एसीबी कार्यवाही की भनक लगने पर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। प्रकरण में थानाधिकारी की भूमिका की भी जाँच की जा रही है।
एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ एवं कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal