आयड़ नदी में गिरा ट्रक, चालक और खलासी की मौत


आयड़ नदी में गिरा ट्रक, चालक और खलासी की मौत 

सवीना थाना क्षेत्र के मादड़ी एकलिंगपुरा के बीच आयड़ पुलिया पर कंटेनर से टकराकर ट्रक जा गिरा नदी में 

 
आयड़ नदी में गिरा ट्रक, चालक और खलासी की मौत
चालक और खलासी दोनों भाई हरियाणा के नूह जिले के निवासी है 

उदयपुर।   सुबह साढ़े छह बजे सवीना थाना क्षेत्र के मादड़ी एकलिंगपुरा के बीच आयड़ पुलिया पर कंटेनर से टकराकर ट्रक आयड़ नदी में जा गिरा। हादसे में ट्रक चालक और उसके भाई खलासी की मौत हो गई। 

प्राप्त  जानकारी के अनुसार हरियाणा के नूह जिले के सलीम पुत्र फकरुद्दीन तथा सह चालक (खलासी) रॉबिन उत्तर प्रदेश के सिकंदराबाद से लोहे के पाइप लेकर गुजरात के सूरत की ओर निकले थे। पुलिया पर पहुंचे ही थे सामने से आये कंटेनर ने ट्रक को टक्कर मारी जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिया से 40 फुट नीचे नदी में जा गिरा। 

हादसे के आवाज़ से क्षेत्रवासी और वहां से गुज़र रहे ट्रक ड्राइवर जमा हो गए।  वहीँ सूचना मिलने पर मौके पर सवीना थाना पुलिस भी पहुँच गई।  पुलिस के पहुँचने से पहले लोगो ने रॉबिन को निकालकर अस्पताल पहुँचाया। जबकि  ड्राइवर सलीम की लाश केबिन में फँस गई थी। पुलिस ने कटर से केबिन काटकर लाश बाहर निकाली। पुलिस ने दोनों भाइयों के शव मोर्चरी में रखवाए वहीँ शाम को दोनों के पिता फकरुद्दीन ने उदयपुर पहुंचकर कंटेनर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।      

By Alfiya Khan
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal