चित्तौड़गढ़- 22 टन से अधिक अवैध गीली लकड़ियों से भरा ट्रक जब्त


चित्तौड़गढ़- 22 टन से अधिक अवैध गीली लकड़ियों से भरा ट्रक जब्त

एक आरोपी गिरफ्तार 

 
chittorgarh

चित्तौड़गढ़। जिले के भूपालसागर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान 22 टन अवैध गीली लकडीयों से भरे ट्रक को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एएसपी परबत सिंह व डीएसपी कपासन अनिल सारण के सुपरविजन में अवैध गतिविधियों के संबंध में धरपकड के तहत थानाधिकारी भूपालसागर तुलसीराम के निर्देश पर एएसआई भंवरलाल, कानि. हरिकिशन व राजमल द्वारा थाना क्षेत्र में गश्त की जा रही थी। 

गश्त के दौरान सुचना मिली की एक ट्रक अवैध गीली लकडी से भरा हुआ बामनिया से भरकर जासमा की तरफ जा रहा है। इसपर पुलिस द्वारा जासमा पहुंच सुचना के मुताबिक ट्रक को रुकवाकर संदिग्ध होने पर चैक किया गया तो ट्रक के अंदर नीम, खेजडा, छल, बबुल, खेरिया व अन्य 22 टन करीब मिक्स गीली लकडी भरी हुई मिली। अवैध गीली लकड़ियों व ट्रक को जब्त कर ट्रक चालक जासमा निवासी 35 वर्षीय राजू पुत्र जवाहर मल गाडरी को गिरफ्तार किया जाकर थाना भूपालसागरपर वन अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub