Police Raid मे 20 आरोपी गिरफ्तार


Police Raid मे 20 आरोपी गिरफ्तार 

5 आरोपी थाने के हिस्ट्रीशीटर
 
Accused arrested police raid Ambamata PS
3 अगस्त अल-सुबह कि है कार्यवाही..

उदयपुर - शहर की अम्बामाता थाना पुलिस ने शनिवार अल सुबह एक अभियान चलाकर थानाक्षेत्र के विभिन्न इलाकों से कुल 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गम्भीर अपराधों में चालानशुदा अपराधी, बदमाश, आदतन अपराधियों, ईनामी अपराधी शामिल है। 

थानाधिकारी अम्बामाता डॉ. हनुवंत सिंह राजपुरोहित  ने बताया की डिटेन किए गए आरोपियों से  कर पुछताछ की गई तो किसी संज्ञेय अपराध को अंजाम देने की मंशा जाहीर हुई जिस पर धारा 126,170 (1) बीएनएसएस Bhartiya Nyay Sanhita में 17 व धारा 129 बीएनएसएस (BNS) में मामले दर्ज किए गए। 

राजपुरोहित ने बताया की कुल 20 आदतन चालानशुदा अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जो गम्भीर अपराधों में चालानशुदा होकर आदतन अपराधी है जिसमें 5 अपराधी अम्बामाता थाने के हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। थानाधिकारी ने बताया की इस विशेष अभियान को एडिशनल एसपी सिटी उमेश ओझा और डिप्टी एसपी वेस्ट कैलाश बोरीवाल सुपरविजन में अंजाम दिया गया।  


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal