geetanjali-udaipurtimes

घोड़ासर में हुई दोहरी निर्मम हत्या और लूट का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

घोड़ासर घटना में सामने आया पारिवारिक संबंधों का एंगल

 | 

 

ज़िला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव के निर्देशन में घोड़ासर क्षेत्र में हुई डोहरे निर्मम हत्या और लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना सोमरी की टीम ने यह कार्रवाई साइबर सेल और जिला सतुंबर की संयुक्त टीम के साथ मिलकर की।

अति. पुलिस अधीक्षक रतन चावला और वृत्ताधिकारी चांदमल सिंगारिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी धर्मेंद्रसिंह बाछोला, थाना प्रभारी झलारा गोपाल कृष्ण, एसआई महेंद्रसिंह, साइबर सेल टीम सहित पुलिसकर्मियों ने मामले की तफ्तीश कर आरोपियों को दबोचा।

घटना का विवरण

पीड़ित धनना मीणा के लिखित रिपोर्ट के अनुसार 5 दिसंबर 2025 की शाम लगभग 4 बजे उनका भांजा देवीलाल उनके घर से सामान लेने गया था। देर शाम जब वह वापस नहीं लौटा तो धनना मीणा अपने घर पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी गोरी (60 वर्ष) और भाई रमेश (55 वर्ष) घर की पायतान में मृत अवस्था में पड़े थे। दोनों पर तेज धारदार हथियार से हमला किया गया था।

पत्नी के सिर, गले और गर्दन पर गंभीर घाव थे तथा भाई रमेश के गले पर कट का गहरा निशान था। शवों के पास खून फैला हुआ था और घर में लूटपाट के निशान मिले। इसी दौरान मौके पर गांव के कुछ लोग भी पहुंच गए, जिन्होंने भी यह स्थिति देखी। रिपोर्ट दर्ज करवाकर पीड़ित ने कानूनी कार्रवाई की मांग की।

पुलिस की कार्रवाई और खुलासा

मामला दर्ज कर गोपालपुरा और सोमरी थाना पुलिस टीम ने तकनीकी तथा साइबर विश्लेषण के माध्यम से जांच आगे बढ़ाई। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी 1— गंगाराम पिता नाथू मीणा (28 वर्ष) निवासी सिरपुरा भागल, और आरोपी 2— बाबूदेव पिता गोपाल मीणा (21 वर्ष) निवासी नलवायड़ा, दोनों थाना सोमरी जिला सतुंबर के रहने वाले हैं।

पुलिस के अनुसार आरोपी गंगाराम मृतका गोरी मीणा का सगा जमाई है। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने संपत्ति विवाद के चलते हत्या की योजना बनाई और एक महीने तक अवसर तलाशते रहे। वारदात के दिन घर में प्रवेश कर दोनों की हत्या कर कीमती सामान लूट कर फरार हो गए।

गिरफ्तार आरोपी

1 — गंगाराम पिता नाथू मीणा (28 वर्ष)
2 — बाबूदेव पिता गोपाल मीणा (21 वर्ष)

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार और लूट के सामान की बरामदगी के लिए आरोपियों से पूछताछ जारी रखी है। मामले में आगे की जांच और अन्य संभावित संलिप्त व्यक्तियों की तलाश जारी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal