geetanjali-udaipurtimes

कहासुनी और चाक़ूबाज़ी के दो आरोपी गिरफ्तार

एक बाल अपचारी भी डिटेन 
 | 

उदयपुर 15 दिसंबर 2025 । शहर के हाथीपोल थाना क्षेत्र में आने वाली फतहसागर झील पर मौजूद फ़ूड मार्किट के समीप रविवार को सामान की खरीदारी के दौरान भाव ताव करने के दौरान हुई कहासूनी और चाकूबाजी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान स्वमवार कुमार और विकास के रूप में हुई हैं साथ ही पुलिस ने उस मामले में एक बाल अपचारी को भी डिटेन किया हैं।

तीनों आरोपियों के खिलाफ BNS और Arms Act की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही हैं साथ ही घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार भो जब्त करने ले प्रयास किए जा रहें हैं।